क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

1 फरवरी से बदल जाएंगे TV चैनल्स के प्लान, Free में कुछ नहीं,इन 4 लिंक की मदद से चुने अपना पैक

Google Oneindia News

नई दिल्ली। 1 फरवरी से आपके टीवी देखने पर किया जाने वाला खर्च आपके कंट्रोल में होगा। टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया के नए नियम के बाद आपको केवल उतना ही पैसा खर्च करना होगा, जितने चैनल आप देखना चाहते हैं। हालांकि यहां आपको बता दें कि आप अब मुफ्त में कोई भी चैनल देखने को नहीं मिलेंगे। मतलब ये कि आपको अब तक फ्री में मिलने वाले 100 चैनलों के लिए भी आपको खर्च करने होंगे। TRAI के आदेश के तहत दर्शक 153 रुपए (जीएसटी सहित) प्रति महीने खर्च करके ही आप 100 चैनल्स देख सकते हैं।

<strong>पढ़ें-मोदी सरकार ने दिया 6 करोड़ लोगों को तोहफा, PF पर ब्याज दर में बढ़ोतरी</strong>पढ़ें-मोदी सरकार ने दिया 6 करोड़ लोगों को तोहफा, PF पर ब्याज दर में बढ़ोतरी

 1 फरवरी से कुध भी फ्री नहीं

1 फरवरी से कुध भी फ्री नहीं

TRAI के नए नियम के बाद अब ग्राहकों को बिना किसी शुल्क के मिलने वाले चैनल के लिए भी खर्च करने होंगे। आपको 153 रुपए खर्च कर 100 चैनल्स का चुनाव करना होगा। नया सिस्टम 1 फरवरी से लागू होने जा रहा है, इसलिए आप 31 जनवरी तक अपना पैक चुन लें। ट्राई इस बारे में लोगों को ईमेल और एसएमएस के जरिए जानकारी भेजकर जागरूक कर रहा है। ट्राई ने लोगों की मदद के लिए दो फोन नबंर और ईमेल आईडी भी जारी की है, जिसकी मदद से आप इस नए नियम के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं।

 खर्च करने होंगे 153 रुपए

खर्च करने होंगे 153 रुपए

आपको केबल टीवी या डीटूएच देखने के लिए कम से कम 153 रुपए खर्च करने होंगे, जिसमें आप 100 चैनल्स का देख सकेंगे। ट्राई ने नेटवर्क कपैसिटी फीस के रूप 153 रुपए की राशि फिक्स्ड की है। इसमें यदि आप केवल फ्री टू एयर चैनल्स चुनते हैं तो आपको अतिरिक्त कोई चार्ज नहीं देना है, लेकिन अगर आप और चैनल्स देखना चाहते हैं तो आपको प्रत्येक चैनल या बुके के लिए निर्धारित शुल्क देनी होगी।

 यहां से मिलेगा हर सवाल का जवाब

यहां से मिलेगा हर सवाल का जवाब

अगर आपको ट्राई के नए नियम, संबंधित पैक चुनने या कपैसिटी फीस को लेकर कोई भी आशंका है या इसके बारे में कुछ भी सवाल पूछना चाहते हैं तो आप 011-23237922 और 011-23220209 नंबरों पर कॉल करके सवाल पूछ सकते हैं। इसके अलावा [email protected] या [email protected] पर ईमेल भेजकर आप इसके बारे में विस्तार से जानकारी दे सकते हैं। आपके हर सवाल का जवाब यहां से मिलेगा।

 एक चैनल की कीमत 19 रुपए से अधिक नहीं

एक चैनल की कीमत 19 रुपए से अधिक नहीं

ट्राई ने ऑपरेटर्स और ब्रॉडकास्टर को साफ कर दिया है कि वो किसी भी चैनल के लिए अधिकतम 19 रुपए ले सकता है। 19 रुपए से ज्यादा किसी भी चैनल के लिए नहीं वसूला जा सकता है। अगर कई चैनलों का ग्रप हैं तो वो सिंगल पैक पेश कर सकते हैं। इस नए नियम के तहत ग्राहकों के पास अपनी पसंद के चैनल चुनने और सिर्फ उन्हीं चैनलों के लिए पे करने का अधिकार है।

 इन लिंक्स से मिलेगी मदद

इन लिंक्स से मिलेगी मदद

ट्राई ने लोगों की मदद के लिए कुछ लिंक जारी किए हैं, जिसकी मदद से आपको प्लान चुनने में मदद मिलेगी। आपको पता चलेगा कि आपको किसके लिए भुगतान करना है और किसके लिए नहीं। जैसे...
https://channeltariff.trai.gov.in/data/List_of_FTA_Channels.pdf- ये फ्री टू एयर चैनल्स हैं, जिसके लिए आपको कोई भुगतान नहीं करना होगा। आपके द्वारा भुगतान किए गए नेटवर्क कपैसिटी फीस में ये चैनल्स शामिल हैं।

https://channeltariff.trai.gov.in/data/Bouquets27122018.pdf- इस लिंक पर जाकर आप चैनल्स के बारे में और उनकी कीमतों के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं।

https://channeltariff.trai.gov.in/data/MRP_of_Pay_Channels.pdf- इस लिंक पर जाकर आप चैनल की अधिकतम रेट के बारे में जानकारी ले सकते हैं।

https://channeltariff.trai.gov.in/data/SuggestiveBouquet19122018.pdf - इस लिंक पर जाकर आप चैनल्स की क्लबिंग लिस्ट है, जिसकी मदद से आप अपना पैक चुन सकते हैं।

Comments
English summary
The Telecom Regulatory Authority of India (TRAI) has started sending out text messages to all subscribers about the upcoming changes to television tariffs, which apply to all DTH and local cable operators as well.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X