क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

TRAI की खत्म हुई डेडलाइन, अगर नहीं चुन सके अपना प्लान तो जानिए अब क्या होगा?

TRAI की डेडलाइन खत्म, जानिए क्या होगा अगर नहीं चुन सके अपना प्लान?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। टेलिकॉम रेग्यूलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया(TRAI) के नियम के मुताबिक नए अब नए पैक चुनने की डेडलाइन खत्म हो चुकी है। 31 मार्च तक आपके पास अपना नया पैक चुनने का विकल्प था। ऐसे में सवाल उठता है कि अगर आपने ट्राई के नए नियम के मुताबिक चैनल सेलेक्शन नहीं किया तो क्या होगा? क्या आपका टीवी चैनल बंद हो जाएगा? क्या आप नहीं देख पाएंगे? इन तमाम सवालों के जवाब हम आपको बता रहे हैं।

<strong>पढ़ें- Big news: आधार को PAN कार्ड से लिंक करने की डेडलाइन बढ़ी, अब इस तारीख तक मिली राहत</strong>पढ़ें- Big news: आधार को PAN कार्ड से लिंक करने की डेडलाइन बढ़ी, अब इस तारीख तक मिली राहत

 ट्राई की डेडलाइन खत्म

ट्राई की डेडलाइन खत्म

ट्राई(TRAI) ने सभी केबल ऑपरेटर्स और डीटीएच ऑपरेटर्स से लोगों को अपना प्लान चुनने की आजादी मिली है। अब अपनी पसंद के मुताबिक चैनल का चुनाव कर सिर्फ उन्हीं चैनलों का भुगतान कर सकते हैं। इसके लिए ट्राई ने 31 मार्च तक का वक्त तय किया था। अब ऐसे में जिन लोगों ने डेडलाइन खत्म होने के बाद भी अब तक अपने पसंद का चैनल या प्लान नहीं चुना है उनके लिए अब DTH और Cable TV ऑपरेटर मौजूदा प्लान से बेस्ट फिट प्लान में माइग्रेट कर रहे हैं।

 क्या है आपके लिए बेस्ट

क्या है आपके लिए बेस्ट

ट्राई(TRAI) ने Cable TV के नए नियमों के तहत यूजर्स को चैनल चुनाव करने के लिए पहले 31 जनवरी और फिर उसे बढ़ाकर 31 मार्च तक का वक्त दिया था। अब ये डेडलाइन खत्म हो चुकी है। ऐसे में जिन यूजर्स ने अब तक अपने चैनलों या पैक का चुनाव नहीं किया है उनके लिए ऑपरेटर्स उनके मौजूदा पैक से बेस्ट फिट प्लान में माइग्रेट कर रहे हैं। इस बेस्ट फिट प्लान में वो चैनल्स दिए जाएंगे जो आपके मौजूदा टीबी सब्सक्रिप्शन पैक में होंगे।

 क्या है विकल्प

क्या है विकल्प

बेस्ट फिट प्लान के लिए ट्राई(TRAI) ने केबल और डीटीएच ऑपरेटर्स को निर्देश दिया है कि वो किसी भी यूजर को बेस्ट फिट प्लान में माइग्रेट कर ज्यादा पैस चार्ज नहीं कर सकते है। ट्राई के निर्देशानुसार केबल ऑपरेटर्स को यूजर्स के बेस्ट फिट पैक को उनके मौजूदा पैक के आस-पास ही रखना होगा। अगर आपको बेस्ट फिट प्लान की वजह से ज्यादा पैसे भरने पड़ रहे हैं तो आप अपने केबल और डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क कर अपने पैक को बदल सकते हैं।

Comments
English summary
TRAI’s deadline for DTH, cable rules ends and users will be moved to ‘Best Fit plan’ .
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X