क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नहीं चुना नया टैरिफ पैकेज तो क्या 1 फरवरी से बंद हो जाएगा आपका TV चैनल, जानिए क्या है TRAI का जवाब

नहीं चुना नया पैक तो क्या 1 फरवरी से बंद हो जाएगा TV चैनल?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। 1 फरवरी के ट्राई के नए नियम केबल ऑपरेटर्स और डीटीएच सर्विस प्रोवाइडर्स पर लागू हो जाएंगे। नए नियम के मुताबिक 31 जनवरी तक आपको अपना नया प्लान और चैनल्स सलेक्ट करने हैं। 1 फरवरी से नया नियम लागू हो जाएगा। नए नियम के तहत आपको 1 फरवरी से केवल उन्हीं चैनलों के लिए भुगतान करना है, जिसे आप देखना चाहते हैं। केबल ऑपरेटर्स या फिर डीटीएच सर्विस प्रोवाइडर्स आपको कस्टमाइज्ड पैक नहीं बेच पाएंगे। ऐसे में कई लोगों के मन में ये सवाल उठ रहा है कि अगर वो 31 जनवरी यानी आज अपना नया टैरिफ प्लान नहीं चुन पाते हैं तो क्या होगा? क्या 1 फरवरी से क्या उनका टीवी चैनल बंद हो जाएगा? अगर उन्होंने पहले से टीवी रिचार्ज करवा रखा है तो उसका क्या? इन तमाम सवालों के जवाब हम आपको दे रहे हैं।

 क्या होगा अगर 31 जनवरी तक नहीं चुन पाएं अपना प्लान ?

क्या होगा अगर 31 जनवरी तक नहीं चुन पाएं अपना प्लान ?

TRAI ने 1 फरवरी से केबल ऑपरेटर्स और डीटीएच ऑपरेटर्स के लिए नए नियम लागू करने की घोषणा दिसंबर में ही कर दी थी। ट्राई ने साफ कर दिया है कि 1 फरवरी से केबल ऑपरेटर्स और डीटीएच कंपनियों की मनमानी नहीं चलेगी। ट्राई ने डीटीएच ग्राहकों को भरोसा दिया है कि अगर वो 1 फरवरी तक नया टैरिफ पैकेज नहीं चुनते हैं तो टीवी चैनल बंद नहीं होंगे। ऐसे ग्राहक पुराने प्रीपेड रिचार्ज की अवधि तक अपनी कंपनी के पुराने पैक का लाभ उठा सकते हैं।

 नहीं बढ़ेगी समयसीमा

नहीं बढ़ेगी समयसीमा

अगर आपने लॉग टर्म रिचार्ज प्लान ले रखा है तो आपके रिचार्ज की अवधि खत्म होने तक उस पैकेज का लाभ उठा सकेंगे। ट्राई ने साफ किया है कि चैनलों की कीमतों से जुड़ा नया टैरिफ लागू करने की समयसीमा तो नहीं बढ़ेगी। हालांकि अगर ग्राहक ने पहले से लंबी अवधि का रिचार्ज करा रखा है और वह इसे आगे भी जारी रखना चाहता है तो डीटीएच कंपनी उसका पूरी तरह पालन करेंगी। इतना ही नहीं अगर 1 फरवरी से पहले आपने कोई मासिक रिचार्ज भी कराया गया है तो भी रिचार्ज खत्म होने तक आपका प्लान चलता रहेगा।

 बीच में बदल सकते हैं प्लान

बीच में बदल सकते हैं प्लान


ट्राई ने साफ कर दिया है कि अगर किसी ने लंबी अवधि का रिचार्ज करवा रखा है और बीच में नए टैरिफ सिस्टम को अपनाता है तो उसके प्लान के मुताबिक बाकी की रकम उसके खाते में स्थानांतरित कर दी जाएगी। आपको केबल उन्हीं चैनलों का भुगतान करना होगा, जो आप देखना चाहते हैं। ट्राई ने ग्राहकों की सहूलियत के लिए एप भी लॉन्च किया है। आप https://channel.trai.gov.in पर जाकर अपनी पसंद के मुताबिक चैनल का चुनाव कर पैक तैयार कर सकते हैं। यहां हर चैनल की कीमत दी गई है।

Comments
English summary
TRAI latest rule for Cable Operator and DTH, What happen on 1 Febuary if you will not select your tv channels till 31st January
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X