क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

TRAI के फैसले से Jio यूजर्स को झटका, साल 2021 तक नहीं मिलेगी अनलिमिटेड Free कॉलिंग

Google Oneindia News

नई दिल्ली। टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया(TRAI) के फैसले से रिलायंस जियो यूजर्स को जोरदार झटका लगा है। जियो यूजर्स को साल 2021 तक अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा नहीं मिलेगी। ट्राई ने IUC चार्ज को लेकर बड़ा फैसला करते हुए जियो यूजर्स को झटका दिया है। ट्राई ने इंटर-नेटवर्क कॉलिंग पर लगने वाले इंटरनेट कनेक्ट चार्जेस (IUC) को जनवरी, 2020 से खत्म करने का फैसला टाल दिया है। ट्राई के फैसले के बाद जियो यूजर्स को साल 2021 ये चार्ज देना ही होगा। यानी तब तक आपको फ्री कॉलिंग की सुविधा नहीं मिलेगी।

Reliance Jio यूजर्स के लिए खुशखबरी, जल्द ​बिना नेटवर्क के भी मिलेगी कॉलिंग की सुविधाReliance Jio यूजर्स के लिए खुशखबरी, जल्द ​बिना नेटवर्क के भी मिलेगी कॉलिंग की सुविधा

 जियो यूजर्स को झटका

जियो यूजर्स को झटका

ट्राई ने अपने फैसले में साल 2021 तक के लिए आईयूसी को बढ़ा दिया है। अब 2021 में खत्म किए जाने की बात कही गई है। पहले आईयूसी चार्जेस जनवरी, 2020 से खत्म किए जाने थे। ट्राई ने अपने फैसले में कहा है कि वायरलेस से वायरलेस डोमेस्टिक कॉस्ट के लिए टर्मिनेशन चार्ज 31 दिसंबर, 2020 तक पहले की तरह 6 पैसे प्रति मिनट लागू रहेंगे। वहीं 1 जनवरी, 2021 से वायरलेस टू वायरलेस डोमेस्टिक कॉल्स के लिए जीरो हो जाना चाहिए।

 Airtel और Vodafone यूजर्स को झटका

Airtel और Vodafone यूजर्स को झटका


ट्राई के फैसले से जहां जियो को झटका लगा है तो वहीं भारती एयरटेल और वोडाफोन को राहत मिली है। दरअसल एयरटेल और वोडाफोन लंबे समय से आईयूसी जारी रखने की अपील कर रही थी। वहीं जियो चाहता था कि इसे खत्म किया जाए। वोडाफोन और भारती एयरटेल के लिए आईयूसी चार्ज जारी रहना अच्छी खबर है। दोनों ही टेलिकॉम कंपनियां चाहती थीं कि इसे जारी रखा जाए। जबकि जियो चाहता था कि इन चार्जेस को खत्म किया जाए। दरअसल, रिलायंस जियो के मुकाबले बाकी नेटवर्क्स पर दूसरे नेटवर्क से आने वाली इनकमिंग कॉल्स ज्यादा हैं। इसकी वजह से जियो को बाकी कंपनियों को ज्यादा आईयूसी चार्ज देना पड़ रहा था। इसी वजह से जियो को अपने यूजर्स से ये चार्ज अब लेना पड़ रहा है। कंपनी ने इसी लिए दूसरे नेटवर्क पर 6 पैसे प्रति मिनट का चार्ज लगाना शुरू कर दिया है।

 जानिए क्या होता है IUC

जानिए क्या होता है IUC

इंटरकनेक्ट यूजेस चार्ज या आईयूसी एक तरह का चार्ज होता है जो एक टेलिकॉम नेटवर्क से दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए ट्राई की ओर से तय किए गए एक शुल्क का भुगतान कंपनियों को करना पड़ता है। इसके तहत जिस नेटवर्क से दूसरे नेटवर्क पर आउटगोइंग कॉल की जाती है, उसे दूसरे नेटवर्क को ये चार्ज देना पड़ता है। जैसे अगर आपने अपने वोडाफोन नंबर से किसी जियो कस्टमर को कॉल किया है, तो वोडाफोन को जियो को इसके लिए आईयूसी चार्ज देगा। जियो की फ्री कॉलिंग खत्म करने के पीछे सबसे बड़ी वजह यहीं आईयूसी चार्ज थी। TRAI ने इससे पहले 1 अक्टूबर 2017 से IUC की दर को 14 पैसे प्रति मिनट से घटाकर 6 पैसे प्रति मिनट कर दी थी।

Comments
English summary
TRAI latest Update: 6 paisa per Minute IUC extendted till Dec 2020, No Relief for Reliance Jio User.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X