शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद, सेंसेक्स को 497 अंक की बढ़त
नई दिल्ली, 21 दिसंबर: कई दिनों की गिरावट के बाद बाजार फिर से वापस बढ़त के साथ बंद हुआ। सोमवार को मिली गिरावट के बाद मंगलवार को शेयर मार्केट बढ़त के साथ बंद हुआ। सुबह की शुरुआत के बाद बाजार में शानदार बढ़त देखने को मिली। इक्विटी बेंचमार्क सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 1000 अंक से अधिक बढ़ गया था। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला इंडेक्स +1,026.27 अंक यानी 1.85 फीसदी की तेजी के साथ 56,857.12 पर पहुंच गया था। इसी तरह निफ्टी +313.3 अंक यानी 1.88 फीसदी की तेजी के साथ 16,926.75 पर पहुंच गया था। वहीं बाजार बंद होने तक बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 497 अंक के साथ बढ़त पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 156 अंक की तेजी लाकर बंद हुआ।

सेंसेक्स पैक में एचसीएल टेक लगभग 3 प्रतिशत की बढ़त के साथ शीर्ष पर रहा, इसके बाद टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, विप्रो, एनटीपीसी और टाइटन का स्थान रहा। जैसे ही मंगलवार को बाजार खुला बीएसई सेंसेक्स 560.53 अंक यानी 1.00 फीसदी उछला के साथ 56,382.54 अंक पर पहुंच गया। ऐसे ही एनएसई निफ्टी भी 175.05 अंक यानी 1.05 फीसदी की बढ़त के साथ 16,789.25 अंक पर पहुंच गया।
शेयर बाजार धड़ाम, ओपनिंग सेशन में ही सेंसेक्स 1040 अंक लुढ़का
पिछले सेशन में 30-शेयर इक्विटी बेंचमार्क 1,189.73 अंक या 2.90 प्रतिशत गिरकर 55,822.01 पर समाप्त हुआ और निफ्टी 371 अंक या 2.18 प्रतिशत गिरकर 16,614.20 पर बंद हुआ था। स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता बने रहे, क्योंकि उन्होंने सोमवार को 3,565.36 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। हालांकि ओमिक्रॉन वैरिएंट के लगातार बढ़ते खतरे के बाद दुनिया भर के बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है।