क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

TIPS & TRICKS: ऐसे करें पता, कोई और तो नहीं चला रहा आपकी आईडी पर सिम?

By Anujkumar Maurya
Google Oneindia News

Recommended Video

Jio Sim: कोई और तो नहीं चला रहा आपकी ID पर सिम, ऐसे पता करें | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। रिलायंस जियो की सिम मुफ्त में मिल रही थी, इसके चलते बहुत से लोगों ने बिना सोचे समझे अपने डॉक्युमेंट्स सिम कार्ड विक्रेताओं और एजेंट को दे दिए। बहुत से विक्रेता ऐसे निकले जिन्होंने लोगों को दस्तावेजों की कई कॉपी करवाकर अपने पास रख ली। इसके बाद उन आईडी पर भी सिम कार्ड एक्टिवेट किए और मुफ्त सिम को भी इधर-उधर बेचकर पैसा कमाया। इस तरह आपकी एक ही आईडी पर कई सिम कार्ड भी जारी हुए हो सकते हैं।

हाल ही में इंदौर पुलिस के सामने भी एक ऐसा ही मामला आया था, जिसमें पहले से एक्टिवेटेड सिम बेची जा रही थीं। एजेंट ऐसा अपना टारगेट पूरा करने और कुछ अतिरिक्त पैसा कमाने के लालच में करते हैं। आइए जानते हैं कैसे पता करें कि आपकी आईडी पर और कोई भी सिम कार्ड इस्तेमाल कर रहा है या नहीं।

ग्राहक सेवा अधिकारी को करना होगा फोन

ग्राहक सेवा अधिकारी को करना होगा फोन

अगर आपको शक है कि आपके नाम पर और भी कोई शख्स सिम कार्ड इस्तेमाल कर रहा है तो आपको ग्राहक सेवा अधिकारी को फोन करना होगा। इसके लिए आप 198 पर फोन कर सकते हैं। वहां से आप अपने नंबर की जानकारी ले सकते हैं और यह भी पता कर सकते हैं कि किसी और को सिम कार्ड तो नहीं जारी किया गया। अगर आप जियो के ग्राहक हैं तो आप ग्राहक सेवा अधिकारी को अपना आधार नंबर बताकर सिम कार्ड की जानकारी ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें- 500 रुपए के नोटों की छपाई बंद, अब पूरा फोकस 200 के नोट परये भी पढ़ें- 500 रुपए के नोटों की छपाई बंद, अब पूरा फोकस 200 के नोट पर

जियो ग्राहक ऐसे करें पड़ताल

जियो ग्राहक ऐसे करें पड़ताल

अगर आप रिलायंस जियो के ग्राहक हैं तो कंपनी की वेबसाइट या ऐप में जाकर भी आप यह जान सकते हैं कि आपके आधार नंबर पर कौन सा सिम एक्टिवेट है? जियो की वेबसाइट पर आपको माय अकाउंट विकल्प दिखेगा, जिसमें आप अपने आधार के साथ एक्टिवेट सिम के बारे में जानकारी ले पाएंगे। माय जियो ऐप में आप जैसे ही लॉगिन करेंगे और मेन्यू पर क्लिक करेंगे तो सभी विकल्पों के ऊपर आपको वह नाम दिखाई देगा, जिस पर आपको सिम कार्ड इश्यू किया गया होगा।

ये भी पढ़ें- Tracking Jio Phone: अभी नामुमकिन है जियो फोन ट्रैक करना, लोगों को ऐसे किया जा रहा गुमराहये भी पढ़ें- Tracking Jio Phone: अभी नामुमकिन है जियो फोन ट्रैक करना, लोगों को ऐसे किया जा रहा गुमराह

ऐसे बचें इस फर्जीवाड़े से

ऐसे बचें इस फर्जीवाड़े से

जब आप कभी सिम कार्ड लेने जाएं तो अपनी आईडी पर यह साफ-साफ लिख दें कि वह सिर्फ एक बार इस्तेमाल करने के लिए है। आईडी की फोटोकॉपी पर सिम का आईएमईआई नंबर भी लिख दें, जो सिम कार्ड के लिफाफे पर लिखा होता है। आप यह चेतावनी भी लिख सकते हैं कि दस्तावेज का कहीं और इस्तेममाल किए जाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई होगी।

Comments
English summary
TIPS & TRICKS: how to know who is using sim card on your ID
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X