क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

खुशखबरी: टल गई बैंकों की हड़ताल,फिर भी 13 दिन बंद रहेंगे बैंक

खुशखबरी: टल गई बैंकों की हड़ताल,फिर भी 13 दिन बंद रहेंगे बैंक

Google Oneindia News

नई दिल्ली। मार्च में होने वाली बैंकों की हड़ताल फिलहाल टल गई है। 11 से 13 मार्च तक प्रस्तावित बैंक कर्मचारियों की हड़ताल को फिलहाल टाल दिया गया है। बैंकों की हड़ताल टलने से होली के आसपाल लगातार होने 6 दिनों तक बैंक बंद रहने और बैंक बंद रहने की वजह से होने वाली कैश की किल्लत खत्म हो गई है। 11, 12 और 13 मार्च के बैंकों की प्रस्ताविक हड़ताल के खत्म होने की वजह से अब लोगों को होने वाली परेशान कम हुई है।

Big News: 1 मार्च से HDFC खाताधारकों के लिए बंद हुई ये सर्विस, नहीं कर पाएंगे पैसा ट्रांसफरBig News: 1 मार्च से HDFC खाताधारकों के लिए बंद हुई ये सर्विस, नहीं कर पाएंगे पैसा ट्रांसफर

 टल गई बैंकों की हड़ताल

टल गई बैंकों की हड़ताल

आपको बता दें कि बैंकों की तीन दिनों की प्रस्तावित हड़ताल फिलहाल टल गई है। सरकार की ओर से सकारात्म संकेत मिलने के बाद बैंक कर्मचारी यूनियन ने हड़ताल को टालने का फैसला किया है। वहीं हड़ताल टलने के बावजूद मार्च में बैंक 13 दिन बंद रहेंगे। जी हां होली, गुड़ी पड़वा, सरहुल और उगाडी जैसे त्योहारों की वजह से मार्च में बैंक 13 दिन बंद रहेंगे।

 13 दिन बंद रहेंगे बैंक

13 दिन बंद रहेंगे बैंक

मार्च में त्योहार के अलावा 5 रविवार और 2 शनिवार की छुट्टी होगी। विभिन्न क्षेत्रों में बैंक कुल-मिलाकर 13 दिनों के लिए बंद रहेंगे। ऐसे में मार्च में बैंक जाने से पहले बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें। ऐसा न हो कि आप बैंक जाएं और बैंक बंद मिले। हालांकि ये छुट्टियां क्षेत्र के मुताबिक है।

 इन 13 दिन बैंक रहेंगे बंद

इन 13 दिन बैंक रहेंगे बंद

  • 6 मार्च को मिजोरम में बैंक बंद रहेंगे।
  • 9 मार्च को होलिका दहन के मौके पर देहरादून, गुवाहाटी, हैदराबाद, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ,रांची में बैंक बंद रहेंगे।
  • 10 मार्च को देशभर के अधिकांश बैंकों में होली की छुट्टी होगी।
  • हालांकि पटना में होली के अगले दिन 11 मार्च की छुट्टी होगी।
  • 25 मार्च को महाराष्ट्र में गुड़ी पड़वा की छुट्टी होगी। उसी दिन बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, इम्फाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, पणजी और श्रीनगरके बैंक भी अलग-अलग त्योहार के चलते बंद रहेंगे।
  • 27 मार्च को सरहुल की वजह से रांची के बैंक बंद रहेंगे।
    इसके अलावा 1 मार्च, 8 मार्च, 15 मार्च, 22 मार्च और 29 तारीख को रविवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे।
  • वहीं14 मार्च और 28 मार्च को दूसरा और चौथा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।
क्यों टल गई बैंकों की हड़ताल

क्यों टल गई बैंकों की हड़ताल

आपको बता दें कि बैंक के कर्मचारी लंबे वक्त से अपनी मांगों को लंबे वक्त से मांग कर रहे हैं। Indian Bank's Association के बैनर तले कर्मचारियों की मांग है कि सैलरी में बढ़ोतरी की जाए जो साल 2017 से लंबित है। इसी मांग को लेकर पहले 31 जनवरी और 1 फरवरी को हड़ताल की गई। फिर 11, 12 और 13 मार्च को हड़ताल प्रस्तावित थी।

बैंक खाताधारकों की बढ़ेगी मुश्किल

बैंक खाताधारकों की बढ़ेगी मुश्किल

IBA ने कहा कि सरकार से उनकी बातचीत चल रही है। सरकार की ओर से उन्हें सकारात्मक संकेत मिले हैं। बैंक कर्मचारी यूनियंस की मांग है कि बैंक कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी की जाए, 5 दिन के कामकाजी हफ्ते किए जाए। वहीं Leave Encashment पर सरकार फैसला करें। आपको बता दें कि फिलहाल तो ये हड़ताल टाल दी गई है, लेकिन अगर बैंक कर्मचारियों की यह प्रस्तावित हड़ताल अमल होती तो बैंक लगातार 8 दिन बंद रहते। 8 दिनों तक बैंक बंद रहने का नतीजा कैश की किल्लत, ATM के बाहर लंबी-लंबी कतारें, ATM में कैश खत्म होने पर लोगों की परेशानी बढ़ती। वहीं चेक क्लियरेंस सिस्टम सहित कई सेवाओं के पूरी तरह चरमरा जाती।

<strong> सरकार ने दिया झटका, घटाई रिटायरमेंट की उम्र, अब 58 साल में हो जाएंगे रिटायर</strong> सरकार ने दिया झटका, घटाई रिटायरमेंट की उम्र, अब 58 साल में हो जाएंगे रिटायर

Comments
English summary
Three-day nationwide bank strike postponed due to positive developments.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X