क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

31 मार्च के बाद बदल जाएगा इन 2 सरकारी बैंकों का नाम, जानिए क्या है वजह

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ में 5 बैंकों और एक महिला बैंक के विलय के बाद सरकार ने बैंक ऑफ बड़ौदा में दो और बैंकों के विलय को मंजूरी दे दी। सरकार ने बैंक ऑफ बड़ौदा में देना बैंक और विजया बैंक के विलय को मंजूरी दी। इस विलय के बाद देश को एसबीआई और आईसीआईसीआई के बाद तीसरा सबसे बड़ा बैंक मिल जाएगा।

 बैंकों के विलय को मंजूरी

बैंकों के विलय को मंजूरी

वित्त मंत्रालय संभालते ही अरुण जेटली ने बैंकों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बैंक सही और सुचारू रूप से काम करें, इसके लिये देश को गिने चुने बड़े बैंकों की आवश्यकता है. भारतीय स्टेट बैंक के साथ उसके 5 सहयोगी बैंकों और भारतीय महिला बैंक के 2017 में विलय के बाद सरकार ने इस साल देना बैंक, विजया बैंक का बैंक आफ बड़ौदा में विलय को मंजूरी दी है। 31 मार्च के बाद दो सरकारी बैंकों के विलय को मंजूरी दे दी। इस विलय के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक बन जाएगा। उसके पास 14.82 लाख करोड़ रुपए का संयुक्त कारोबार होगा।

 31 मार्च को बंद हो जाएंगे ये दो बैंक

31 मार्च को बंद हो जाएंगे ये दो बैंक

अमेरिका से इलाज कराकर लौटे वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आरबीआई निदेशक मंडल के साथ बैठक की और इस बैठक में सरकारी बैंकों के विलय को लेकर कहा कि बैंक सही और सुचारू रूप से काम करें, इसके लिए जरूरी है कि बड़े बैंक हो। उन्होंने कहा कि एसबीआई के विलय के बाद हमारे पास अनुभव है और इसके बाद अब दूसरे विलय की दिशा में काम किया जा रहा है। बड़े बैंकों के होने से कर्ज की दर से लेकर बड़े पैमाने की मितव्ययिता के अनुकूलतम उपयोग तक में इसका लाभ मिलेगा। इस विलय के बाद अब देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक बन जाएगा। इन तीनों बैंकों का विलय 31 मार्च तक पूरा हो जाएगा और 1 अप्रैल 2019 से प्रभाव में आएगा।

 विलय का प्रभाव

विलय का प्रभाव

बैंक ऑफ बड़ौदा में देना बैंक और विजया बैंक के विलय के बाद इन तीनों बैंकों के कर्मचारी प्रभावित नहीं होंगे। सरकार की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं कि इस विलय से तीनों बैंकों के एक भी कर्मचारी की छंटनी नहीं होगी। देना बैंक और विजया बैंक के कर्मचारियों को बैंक ऑफ बड़ौदा में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। हलांकि बैंक के ग्राहकों की कागजी काम बढ़ जाएंगे। उन्हें नए चेकबुक, पासबुक और नए पेटीएम के लिए बैंक जाना पड़ सकता है, हालांकि इसके लिए बैंक अपने ग्राहकों को पूरा समय देगा।

Comments
English summary
These Two Government Bank name will closed after 31st March, Here is the reason.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X