क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ये हैं वो 7 लोग, जो बन सकते हैं टाटा ग्रुप के अगले चेयरमैन

टाटा ग्रुप के नए चेयरमैन के लिए कई नाम सामने आ रहे हैं। आइए जानते हैं कौन-कौन हैं इस पद के दावेदार।

By Anujkumar Maurya
Google Oneindia News

नई दिल्ली। सोमवार शाम को टाटा ग्रुप के चेयरमैन साइरस मिस्त्री को पद से हटा दिया गया है और रतन टाटा को अंतरिम चेयरमैन नियुक्त किया गया है। अगले 3-4 महीनों के अंदर ही टाटा ग्रुप के नए चेयमैन की नियुक्ति की जाती है, जिसके लिए एक पैनल भी बनाया गया है।

क्‍वेटा पर 36वां आतंकी हमला, पाक में इस वर्ष सांतवां बड़ा आतंकी हमलाक्‍वेटा पर 36वां आतंकी हमला, पाक में इस वर्ष सांतवां बड़ा आतंकी हमला

जब तक नए चेयरमैन की नियुक्ति नहीं होती है, तब तक रतन टाटा ही टाटा ग्रुप के चेयरमैन रहेंगे। जैसे ही नया चेयरमैन नियुक्त होगा तो रतन टाटा पद से हट जाएंगे। टाटा ग्रुप के नए चेयरमैन के लिए कई नाम सामने आ रहे हैं। आइए जानते हैं कौन-कौन हैं इस पद के दावेदार।

1- इंद्रा नूयी

1- इंद्रा नूयी

पेप्सिको की चेयरपर्सन और सीईओ इंद्रा नूयी भी टाटा ग्रुप के चेयरमैन की दौड़ में शामिल हैं। रतन टाटा भी इंद्रा नूयी से काफी प्रभावित रहे हैं, ऐसे में हो सकता है कि वह टाटा ग्रुप को दोबारा शिखर पर पहुंचाने के लिए इंद्रा नूयी को चुनें।

60 साल की इंद्रा कृष्णमूर्ति नूयी लगातार दुनिया की 100 ताकतवर महिलाओं में अपनी जगह बनाती आई हैं। 2014 में फोर्ब्स ने उन्हें 13वां स्थान दिया था, जबकि 2016 में फॉर्च्यून ने उन्हें 82वां स्थान दिया।

नौकरीपेशा लोगों के लिए शुरू हुई खास सेवा, होगा बड़ा फायदानौकरीपेशा लोगों के लिए शुरू हुई खास सेवा, होगा बड़ा फायदा

2- एन चंद्रशेखरन

2- एन चंद्रशेखरन

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ नटराजन चन्द्रशेखरन भी टाटा ग्रुप के चेयरमैन का स्थान ले सकते हैं। इससे पहले वह टीसीएस के सीओओ और एक्जिक्युटिव डायरेक्टर थे।

1963 में जन्में नटराजन चन्द्रशेखरन टाटा ग्रुप के सबसे यंग सीईओ में से एक हैं। टाटा ग्रुप की कंपनी टीसीएस का प्रदर्शन लगातार अच्छा रहा है, जिसके चलते इनके नाम पर भी विचार किया जा सकता है।

87 लोग दबाए बैठे हैं बैंकों के 85 हजार करोड़ रुपए, SC ने कहा नाम क्‍यों नहीं करते सार्वजनिक87 लोग दबाए बैठे हैं बैंकों के 85 हजार करोड़ रुपए, SC ने कहा नाम क्‍यों नहीं करते सार्वजनिक

3- अरुण सरीन

3- अरुण सरीन

वोडाफोन के पूर्व सीईओ अरुण सरीन को भी टाटा ग्रुप का चेयरमैन बनाए जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं। सरीन ने वोडाफोन के व्यापार को एशिया और अफ्रीका में फैलाने में एक अहम भूमिका निभाई थी।

भारत में भी हचिसन एस्सार में स्टेक खरीदकर वोडाफोन का विस्तार भारत में किया। सरीन की कामयाब पारियों के चलते उन्हें भी टाटा ग्रुप की नैया का मांझी बनाया जा सकता है।

रेलवे ने नहीं दिया किसान का मुआवजा, सैकड़ों यात्रियों से भरी ट्रेन को किया गया 'जब्त'रेलवे ने नहीं दिया किसान का मुआवजा, सैकड़ों यात्रियों से भरी ट्रेन को किया गया 'जब्त'

4- नोएल टाटा

4- नोएल टाटा

मौजूदा समय में ट्रेन्ट लिमिटेड के चेयरमैन और टाटा इंटरनेशनल के मैनेजिंग डायरेक्टर नोएल टाटा भी टाटा ग्रुप के अगले चेयरमैन हो सकते हैं। दरअसल, नोएल टाटा टाटा परिवार का ही हिस्सा हैं, जिसके चलते उनकी ईमानदारी और दावेदारों पर भारी पड़ सकती है। नोएल टाटा रतन टाटा के सौतेले भाई हैं।

देर रात मुलायम से मिले अखिलेश-शिवपाल, एक दूसरे को लगाया गलेदेर रात मुलायम से मिले अखिलेश-शिवपाल, एक दूसरे को लगाया गले

ये तीन लोग भी हैं दावेदार

ये तीन लोग भी हैं दावेदार

इनके अलावा बेन कैपिटल के अमित चंद्रा, टाटा ग्रुप के ही इशांत हुसैन और बी मुत्थूरामन शामिल हैं। जिस कमेटी ने साइरस मिस्त्री को चेयरमैन पद के लिए चुना था, उसके एक करीबी का मानना है कि चेयरमैन पद के लिए भले ही अभी से कुछ नाम उछाले जा रहे हैं, लेकिन उन्हें नहीं लगता है कि अरुण सरीन और नोएल टाटा इस बार भी चेयरमैन बन पाएंगे।

वहीं दूसरी ओर, ग्रुप के साथ काम करने रहे एक सलाहकार ने कहा कि चेयरमैन पद के लिए एक ईमानदार व्यक्ति की जरूरत है, लेकिन अभी से इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

इसी बीच टाटा ग्रुप और रतन टाटा के करीबी एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नए चेयरमैन पद के लिए दो लोगों के बारे में सोचा जा सकता है। इसमें एक हैं नोएल टाटा जो टाटा परिवार का हिस्सा हैं और दूसरा नाम है इंद्रा नूयी का, जिनसे रतन टाटा खुद काफी प्रभावित रहे हैं।

लड़की ने सोशल मीडिया पर शेयर की शादी की तस्वीरें, पति ने दो घंटे बाद ही दे दिया तलाकलड़की ने सोशल मीडिया पर शेयर की शादी की तस्वीरें, पति ने दो घंटे बाद ही दे दिया तलाक

Comments
English summary
these seven people can be the next chairman of tata group
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X