क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोरोना वायरस की वजह से हुआ पश्चिम रेलवे को 1,837 करोड़ रुपये से अधिक का घाटा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना वायरस की वजह से देश में लगे लॉकडाउन के कारण पश्चिम रेलवे को 1,837 करोड़ रुपये से अधिक का घाटा हुआ है, जिनमें उपनगरीय खंड को 271 करोड़ रुपये और गैर-उपनगरीय खंड को लगभग 1,566 करोड़ शामिल हैं, बता दें कि लॉकडाउन की वजह से भारतीय रेलवे का आवागमन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है।

पश्चिम रेलवे को लगी करोड़ों की चपत

पश्चिम रेलवे को लगी करोड़ों की चपत

तो वहीं लॉकडाउन के दौरान देश के अलग-अलग हिस्सों में फंसे प्रवासी मजदूरों को अपने गृह क्षेत्र तक पहुंचाने के लिए रेलवे ने श्रमिक स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत की थी, देश के अलग-अलग हिस्सों से श्रमिक स्पेशल ट्रेन के जरिए मजदूरों को उनके घर पहुंचाया गया था।

यह पढ़ें: डिप्रेशन से जूझ रही इस खूबसूरत अभिनेत्री ने FB पर लिखा- मैं ये दुनिया छोड़ रही हूं, मचा हड़कंप

Recommended Video

Indian Railway: कोरोना काल में बदल जाएगा सफर,रेलवे देगा QR Code वाला टिकट | वनइंडिया हिंदी

श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन बंद

भारतीय रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 1 मई को शुरू की गई श्रमिक स्पेशल ट्रेन के जरिए रेलवे ने 63 लाख लोगों को अपने-अपने घर पहुंचाया गया था। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वीके यादव ने बताया कि 9 जुलाई के बाद से रेलवे ने श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया है।

प्राइवेट ट्रेनों के संचालन का ऐलान

तो वहीं रेलवे ने देश के 109 जोड़ी व्यस्त रूटों पर प्राइवेट ट्रेनों के संचालन का ऐलान किया है। अब रेलवे की ओर से इन 151 ट्रेनों के शुरू होने का एक संभावित टाइमलाइन भी बता दिया गया है। शुरू में सिर्फ 12 ट्रेनें ही चलाई जाएंगी और धीरे-धीरे करके बाकी सभी 151 ट्रेनों का संचालन भी शुरू कर दिया जाएगा।

 रेलवे को सालाना लगभग 3,000 रुपये की कमाई की उम्मीद

रेलवे को सालाना लगभग 3,000 रुपये की कमाई की उम्मीद

इस प्रोजेक्ट से रेलवे को सालाना लगभग 3,000 रुपये की कमाई की उम्मीद है और इसके जरिए देश में करीब 30,000 करोड़ रुपये की निवेश की संभावना है। इन निजी ट्रेनों को इसलिए भारतीय रेलवे के ट्रैक पर उतारा जा रहा है, ताकि ये रेल यात्रियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं मुहैया करा सकें।

क्यूआर कोड

क्यूआर कोड

भारतीय रेलवे ने लॉकडाउन की वजह से कुछ खास सुविधाएं भी प्रारंभ की है, जिसमें से एक है क्यूआर कोड, दरअसल उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद रेल-मंडल में यात्रियों के लिए खास सुविधा शुरू हुई है। यात्रियों के लिए अब रेल टिकट दिखाने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि टिकट बुक करते समय रेलवे की ओर से क्यूआर कोड जारी होगा, जो SMS के जरिए यात्री के मोबाइल पर पहुंच जाएगा। यात्रा के दौरान टीटी के द्वारा टिकट मांगे जाने पर उसे केवल मोबाइल पर आया क्यूआर कोड दिखा सकते हैं।

यह पढ़ें: नए शोध में बड़ा खुलासा, पृथ्वी के नजदीक इस ग्रह पर फटे 37 ज्वालामुखी, नाम है Coronaeयह पढ़ें: नए शोध में बड़ा खुलासा, पृथ्वी के नजदीक इस ग्रह पर फटे 37 ज्वालामुखी, नाम है Coronae

Comments
English summary
The total loss of earnings in Western Railway division on account of #COVID19 is more than Rs 1,837 crores, which includes about Rs 271 crores for suburban section and approximately Rs 1,566 crores for non-suburban section: Western Railway
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X