क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Rent A Boyfriend: यहां किराए पर मिलते हैं ब्‍वॉयफ्रेंड

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अगर आप अकेलापन महसूस कर रहे हैं। आप अपने दिल की बातें किसी से साझा नहीं कर पा रहे हैं तो आपके लिए एक नया विकल्प आ गया है। आप एक एप डाउनलोड कर अपना अकेलापन दूर सकते सकते हैं। मुंबई के रहने वाले कौशल प्रकाश ने एक ऐसा एप लॉन्च किया है, जिसकी मदद से आपको किराए पर ब्वॉयफ्रेंड मिल जाएंगे। 'रेंट अ बॉयफ्रेंड' एप जितना सुनने में अजीब लगता है उतना है नहीं।

<strong>पढ़ें-भारत का सबसे सस्ता मोबाइल फोन मार्केट, सिर्फ 500 रु में खरीद सकते हैं स्मार्टफोन</strong>पढ़ें-भारत का सबसे सस्ता मोबाइल फोन मार्केट, सिर्फ 500 रु में खरीद सकते हैं स्मार्टफोन

अकेलापन दूर करेगा ये एप

अकेलापन दूर करेगा ये एप

रेंट ए ब्वॉयफ्रेंड एप बनाने वाले कौशल प्रकाश का दावा है कि एक ऐप की मदद से लोगों का अकेलापन दूर होगा और डिप्रेशन से बाहर लाने में उनकी मदद करेगा। आप सोच रहे होंगे ये कैसे मुमकिन है? आपको बता दें कि रेंट ए ब्वॉयफ्रेंड एप की मदद से आप अपने लिए एक दोस्त किराए पर मंगवा सकते हैं। ये सर्विस किसी भी अन्य सर्विस की तरह ही होगी, जिसमें घंटों के हिसाब से पैसे लिए जाएंगे। आप इस दौरान उस दोस्त से जो चाहे वो बातें कर सकते हैं और अपना अकेलापन दूर कर सकते हैं।

 डेटिंग एप नहीं है 'रेंट ए ब्वॉयफ्रेंड' एप

डेटिंग एप नहीं है 'रेंट ए ब्वॉयफ्रेंड' एप

कौशल प्रकाश बताते हैं कि ये कोई डेटिंग साइट नहीं है। कौशल के मुताबिक आज के वक्त में लोग सोशल मीडिया पर है, दोस्तों और घर परिवार के बीच होते हुए भी अकेलेपन के शिकार बन जाते हैं। लोग अपने मन की बातें चाहकर भी अपने दोस्तों, परिवार और सहकर्मियों को नहीं बता पाते हैं और डिप्रेशन में चले जाते हैं। लोग अकेलेपन की वजह से खुदकुशी कर लेते हैं, लेकिन ये ऐप लोगों को एक सर्पोटिव फ्रेंड मुहिया कराती है। लोग घंटे के हिसाब से भुगतान कर अपने लिए दोस्त मंगवा सकते हैं।

 कैसे कर सकते हैं ब्वॉयफ्रेंड बुक?

कैसे कर सकते हैं ब्वॉयफ्रेंड बुक?

जो लोग बॉयफ्रेंड बुक कराना चाहते हैं उन्हें पास तीन विकल्प होते हैं। सेलिब्रिटी, मॉडल और आम आदमी। हर की फीस अलग-अलग होती है। आप इस एप को अपने फोन पर डाउनलोड करने के बाद यहां अपना अकाउंट बना सकते हैं। ऐप पर अकाउंट बनाने के बाद आप अपने लिए दोस्त चुन सकते हैं। हर की फीस अलग-अलग है। समान्‍य लड़कों का रेट यहां 300 रु. से लेकर 1000 रु. तक है। किसी मॉडल से मिलने के लिए आपको 1000 से 2000 रु. तक खर्च करने होंगे और सेलिब्रिटी के लिए 3000 रु. से ज्‍यादा खर्च करने होंगे। इसके बाद मीटिंग के लिए जगह फिक्स करनी पड़ती है। क्लाइंट्स की सुरक्षा को देखते हुए पब्लिक प्लेस पर ही मीटिंग फिक्स कराई जाती है। इसके बाद आप तय समय के लिए अपने किराए के दोस्त से अपनी मनमर्जी की बातें कर सकते हैं।

 कैसे चुने जाते ब्वॉयफ्रेंड

कैसे चुने जाते ब्वॉयफ्रेंड

रेंट ए ब्‍वॉयफ्रेंड एप बनाने वाले प्रकाश कहते हैं कि अब तक 90,000 से ज्‍यादा लड़कों की प्रोफाइल उनके पास आ चुकी हैं और अब उन्होंने रजिस्ट्रेशन बंद कर दी है। इन लड़कों में शादीशुदा लड़कों से लेकर बैचलर तक सब शामिल हैं। लड़कों का चयन इंटरव्यू के आधार पर होता है। फिर डॉक्टर, मनोवैज्ञानिक और कोच उन्हें ट्रेनिंग देते हैं। फिर जाकर उन लड़कों की प्रोफाइल एप पर डाली जाती है।

Comments
English summary
The Man behind the Rent A Boyfriend App, Here meet Kaushal Prakash who develop this unique App.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X