क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बोले PM मोदी-अब जरूरत है कि ऐसी चीजें बनें जो 'मेड इन इंडिया' हों, 'मेड फॉर वर्ल्ड' भी हो

Google Oneindia News

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (CII) के 125वीं वर्षगांठ पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हिस्सा लिया। अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने मेड इन इंडिया पर बल दिया तो वहीं देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने पर जोर दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना संकट के बीच देशवासियों के जीवन को बचाने के साथ-साथ हमें अर्थव्यवस्था को भी बचाना है।

 मेड इन इंडिया, मेड फॉर वर्ल्ड

मेड इन इंडिया, मेड फॉर वर्ल्ड

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि पीएम मोदी ने कहा कि हमें मेक इन इंडिया के साथ-साथ मेड फॉर वर्ल्ड पर भी बल देना है। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के बीच देश में नई इंडस्ट्री ने जन्म दिया है। जहां एक मास्क तक देश में नहीं बनते थे वहां अब देश में रोजाना तीन लाख पीपीई किट बनाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि तीन महीने के अंदर ही सैकड़ों करोड़ की इंडस्ट्री खड़ी कर दी गई है। उन्होंने कहा कि हमें अब जरूरत है कि देश में ऐसे उत्पाद बनें जो मेड इन इंडिया हों, मेड फॉर वर्ल्ड हों। उन्होंने कहा कि हम कैसे हम देश का आयात कम से कम करें, इस पर ध्यान देना होगा। तमाम सेक्टर्स को उत्पादकता बढ़ाने की जरूरत है।

Recommended Video

PM Modi का Businessmen को भरोसा, मैं आपके साथ, एक कदम बढ़ाइए, सरकार चार कदम बढ़ाएगी | वनइंडिया हिंदी
 आत्मनिर्भर बनें देश

आत्मनिर्भर बनें देश

पीएम मोदी ने कहा कि देश को आत्मनिर्भर बनाने की जरूर है। इसके लिए सबको मिलकर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि देश की क्षमता, योग्यता और तकनीक पर उन्हें पूरा भरोसा है। इसी आत्मबल के साथ हम एक बार फिर से देश की अर्थव्यवस्था को तेज रफ्तार से बढ़ाएंगे। पीएम मोदी ने कहा कि कोराना के बीच अब देश अनलॉक की ओर बढ़ चुका है। उन्होंने कारोबारियों को भरोसा दिलाया कि सरकार उनके साथ है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्योग जगत अगर 2 कदम बढ़ाएगा तो हम 4 कदम बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का मतलब रोजगार पैदा करना और विश्वास पैदा करना है। इसके साथ ही हम ग्लोबल सप्लाई चेक को मजबूत कर सकेंगे।

 किसानों को मिलेगा बल

किसानों को मिलेगा बल

पीएम मोदी ने कहा कि किसानों को अब और बल मिलेगा। किसान अब अपनी शर्तों पर राज्य को फसल बेच सेकेंगे। किसानों के लिए ई-ट्रेडिंग की सुविधा है, जिसके जरिए वो अपनी शर्तों पर बेच सकेंगे। इसके साथ ही उनके लिए नए रास्ते खुलेंगे। उन्होंने कहा कि देश के श्रमिकों के लिए लेबर रिफॉर्म पर द्यान दिया जा रहा है। कोल सेक्टरों को कई तरह के बंधन से मुक्त किया गया है। नियमों में बदलाव किया जा रहा है।

प्राइवेट सेक्टर विकास के साथी

प्राइवेट सेक्टर विकास के साथी

पीएम मोदी ने कहा कि हमारे प्राइवेट सेक्टर देश के विकास के साथी है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार प्राइवेट सेक्टर को विकास यात्रा का पार्टनर मानती है और उन्हें लगातार बल देने की कोशिश कर रही है। पीएम मोदी ने कहा कि हमें देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए संकल्प लेना है, इसे पूरा करने के लिए पूरी ताकत के साथ जुट जाना है। इस लक्ष्य को पाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा देनी है। उन्होंने कहा कि आज दुनिया एक भरोसेमंद साथी की तलाश में है, हमारे पास देश में क्षमता, शक्ति और योग्यता है, आज दुनिया में भारत को लेकर जो भरोसा बना है, अभी सभी को, सभी उद्योगों को इसका लाभ उठाना चाहिए।

पांच I हैं अहम

पांच I हैं अहम

पीएम मोदी ने कहा कि इंटेंट, इंक्लूजन, इन्वेस्टमेंट, इन्फ्रास्ट्रक्चर और इनोवेशन- ये पांच चीजें भारत के विकास को गति देने के लिए महत्वपूर्ण हैं और इसे 'आत्मनिर्भर' बनाना है, हाल ही में हमारे द्वारा लिए गए साहसिक फैसलों में आपको इनकी झलक मिलेगी। उन्होंने कहा कि आज सरकार जिस दिशा में आगे बढ़ रही है, चाहे वह हमारा खनन क्षेत्र हो, ऊर्जा क्षेत्र हो या अनुसंधान और तकनीक हो, हर क्षेत्र में देश के युवाओं के लिए कई नए अवसर होंगे।

 सरकार ने लिए अहम फैसले

सरकार ने लिए अहम फैसले

पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना के खिलाफ फिर से मजबूत अर्थव्यवस्था हमारी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है, इसके लिए सरकार ने तत्काल फैसले लिए हैं, हमने ऐसे फैसले भी लिए हैं जो लंबे समय में देश की मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना ने गरीबों को तुरंत लाभ देने में बहुत मदद की है, इस योजना के तहत 74 करोड़ लाभार्थियों के घर तक राशन पहुंचाया जा चुका है, प्रवासी श्रमिको के लिए भी फ्री राशन पहुंचाया जा रहा है।

Comments
English summary
The country now needs to manufacture products which are 'Made in India' but are 'Made for the World': Prime Minister Modi said in CII event
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X