क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कार की भी होगी होम डिलिवरी, महिंद्रा ने लॉन्च किया अपना ऑनलाइन प्लेटफॉर्म

Google Oneindia News

नई दिल्ली- लॉकडाउन में ज्यादातर दुकानें बंद हैं और लोग अपने घरों में दुबके हुए हैं। पता नहीं ये हालात कब तक पूरी तरह से सामान्य होंगे। यही वजह है कि अब कंपनियों ने इस स्थिति से उबरने के लिए नए-नए आइडिया इस्तेमाल करने शुरू कर दिए हैं। इसी कड़ी में ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कार की होम डिलिवरी करने का ऐलान किया है। इसके लिए कंपनी ने शुक्रवार को एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है, जो ग्राहकों को एंड टू एंड खरीदारी का अनुभव देगा। महिंद्रा एंड महिंद्रा की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए ग्राहक चार सामान्य स्टेप में अपने घर बैठे कार की फाइनेंस करवा सकते हैं, बीमा करवा सकते हैं, या भी एक्सचेंज कर सकते औ एक्सेसरीज ले सकते हैं। सबसे बड़ी बात की कंपनी की नई गाड़ियां भी खरीद सकते हैं और उनके घर पर ही उसकी कॉन्टैक्टलेस होम डिलिवरी भी की जाएगी है।

कार की भी होगी होम डिलिवरी

कार की भी होगी होम डिलिवरी

लंबे लॉकडाउन ने कार कंपनियों को भी अपना बिजनेस शुरू करने का नया तरीका अपनाने का मौका दे दिया है। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने जो कार की होम डिलिवरी करने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है, उसके बारे में कंपनी के ऑटोमोटिव डिविजन के सीईओ वीजय नाकरा ने एक बयान में कहा है, 'हमारा प्री और पोस्ट परचेज ऑनलाइन सॉल्यूशन तो पहले से ही दिया जा रहा है, बाकी कार खरीदने का अनुभव देना हमारे लिए तार्किक रूप से अगले कदम जैसा ही था।' उन्होंने कहा कि हाल के समय में हर तरह की कैटेगरी में ऑनलाइन खरीदारी पसंदीदा चैनल है और निश्चित रूप से इसके जरिए वाहनों की खरीदने को लेकर भी बहुत आकर्षण पैदा होने वाला है। नाकरा ने कहा, 'हम ऑटोमोटिव रिटेल में इस बदलाव के भी अगुवा बनने को तैयार हैं, जैसे कि हम अपने ग्राहकों को इस इंडस्ट्री में हर तरह का सबसे पहला अनुभव देते आए हैं। '

चार स्टेप में महिंद्रा की ऑनलाइन खरीदी जा सकती है

चार स्टेप में महिंद्रा की ऑनलाइन खरीदी जा सकती है

ऐसे कर सकते हैं घर बैठे महिंद्रा कार की ऑनलाइन खरीदारी

1- महिंद्रा एसयूवी का विस्तृत रेंज देखिए और अपनी जरूरत के मुताबिक अपनी पसंद तय कीजिए।

2- अगर आप अपनी पुरानी कार एक्सचेंज करना चाहते हैं तो अपनी पसंद का डीलर चुनिए और तत्काल, रीयल-टाइम के आधार पर पुरानी गाड़ी का कोटेशन प्राप्त कीजिए।

3- ऑनलाइन ही अलग-अलग फाइनेंस और बीमा का ऑप्शन देखिए और ऑनलाइन ही उसका अप्रूवल प्राप्त कीजिए।

4-गाड़ी का भुगतान कीजए और अपने घर पर चमचमाती नई गाड़ी की कॉन्टैक्टलेस डिलिवरी पाइए। कंपनी का कहना है कि यह ऑनलाइन डिलिवरी और बाकी औपचारिकताएं सही मायने में कार खरीदने का असली अनुभव जैसा होगा।

सभी तरह की एहतियात बरतने का दावा

सभी तरह की एहतियात बरतने का दावा

महिंद्रा के मुताबिक देशभर में उसके पास 270 डीलरों का नेटवर्क है और 900 से ज्यादा टचप्वाइंट्स हैं। इसके साथ ही अपना ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जिसके जरिए वह बैक-एंट टेक्नोलॉजी और बाकी प्रक्रियाओं को पूरा करने में ग्राहकों की सहायता करता है। यही नहीं उसके डीलरों ने भी अपने काम करने के तरीके को अपग्रेड कर लिया है और वे इस तरह से प्रशिक्षित हो चुके हैं कि शारीरिक संपर्क की बहुत ही कम गुंजाइश बच जाती है। इसके अलावा भी कंपनी अतिरिक्त एहतियात बरत रही है ताकि, ग्राहकों से संपर्क के दौरान जैसे कि टेस्ट ड्राइव्स, डॉक्युमेंट कलेक्शन और गाड़ी की डिलवरी के दौरान हाइजीन का पूरा ख्याल रहे और उससे किसी तरह का समझौता न हो पाए।

इसे भी पढ़ें- योगी सरकार का बड़ा फैसला, राज्य में तीन साल के लिए खत्म हुए सारे श्रम कानूनइसे भी पढ़ें- योगी सरकार का बड़ा फैसला, राज्य में तीन साल के लिए खत्म हुए सारे श्रम कानून

Comments
English summary
The car will also have home delivery, Mahendra launches its online platform
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X