क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

10 रुपए का नकली सिक्का है अफवाह, यकीन नहीं तो खुद ही पढ़ लें

By Anujkumar Maurya
Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश में राजधानी समेत कई हिस्सों में 10 रुपए के नकली सिक्के चलने की अफवाह फैली हुई है। यह अफवाह फेसबुक की एक पोस्ट के बाद फैली है, जिसमें नकली सिक्के और असली सिक्के की तस्वीर दिखाते हुए उनमें अंतर बताया गया है।

ten rupee

नकली सिक्कों की यह अफवाह सिर्फ फेसबुक तक सीमित नहीं है, बल्कि वाट्सऐप पर भी लोग इसे शेयर कर रहे हैं। आगरा से बहुत से लोगों ने यह बताया कि उनके वाट्सऐप पर भी ऐसी अफवाह आ रही हैं।

<strong>भारत बंद: कैसे तय होता है न्यूनतम वेतन, जानिए जरूरी बातें</strong>भारत बंद: कैसे तय होता है न्यूनतम वेतन, जानिए जरूरी बातें

आइए जानते हैं आखिर क्या सच है। जिस तस्वीर को शेयर करके यह भ्रम फैला जा रहा है वह नीचे दिखाई गई यही तस्वीर है।

सिक्के पर बनी लाइनें

सिक्के पर बनी लाइनें

रिजर्व बैंक की तरफ से जारी किए गए पुराने सिक्कों पर 15 लाइनें बनी हैं, जबकि नए सिक्कों पर सिर्फ 10 लाइनें हैं। ये लाइनें भी लोगों को भ्रमित कर रही हैं। आपको बता दें कि रिजर्व बैंक की तरफ से ही इन सिक्कों को भी जारी किया गया है। ये सिक्के नकली नहीं हैं।

EXCLUSIVE: राम भरोसे रघुराम का रिजर्व बैंक, 10 रुपए का सिक्का गायब, 10 पैसे का चलन मेंEXCLUSIVE: राम भरोसे रघुराम का रिजर्व बैंक, 10 रुपए का सिक्का गायब, 10 पैसे का चलन में

रुपए का चिह्न

रुपए का चिह्न

सोशल मीडिया पर इस तरह की अफवाह को सच कहने का दावा करते हुए दूसरा तर्क यह दिया गया है कि असली सिक्के में रुपए के चिह्न के साथ 10 रुपए लिखा है, जबकि नकली सिक्के में रुपए का चिह्न नहीं है। नकली सिक्के में सिर्फ 10 रुपए लिखा हुआ है। बैंक के कुछ अधिकारियों से बात करके पता चला है कि यह सिर्फ एक अफवाह है।

जियो स्टॉल की हकीकत, पढ़िए मेरी आंखों देखीजियो स्टॉल की हकीकत, पढ़िए मेरी आंखों देखी

भारत और INDIA

भारत और INDIA

दस रुपए के सिक्कों में भारत और INDIA पुराने सिक्कों में एक साथ लिखा हुआ है, जबकि नए सिक्कों में इसे अलग-अलग दिखाया गया है। इससे लोगों में असली-नकली का भ्रम फैल रहा है और लोग इन सिक्कों को लेने से मना कर रहे हैं।

हर किसी को हो रही परेशानी

हर किसी को हो रही परेशानी

जहां एक ओर असली-नकली के भ्रम के चलते बाजार, ऑटो, बस आदि में इन सिक्कों को लेने से लोग मना कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर जिन लोगों के पास सिक्के हैं वो भी डर रहे हैं कि ये हमारे सिक्के नकली तो नहीं। आपको एक बार फिर बता दें कि कोई भी सिक्का नकली नहीं है। दोनों ही सिक्के रिजर्व बैंक ने जारी किए हैं, सिर्फ इनमें कुछ अंतर हैं।

सिक्का न लेने पर हो सकती है सजा

सिक्का न लेने पर हो सकती है सजा

जब असली-नकली सिक्के पर एक बैंक अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि न तो रिजर्व बैंक और न ही सरकार ने ऐसा कोई नोटिफिकेशन जारी किया है कि कौन सा सिक्का असली है और कौन सा नकली। अगर कोई 10 का सिक्का लेने से मना करता है तो इसके लिए उसे सजा भी भुगतनी पड़ सकती है।

ऐसे लोगों के खिलाफ भारतीय मुद्रा के अपमान का मामला दर्ज किया जा सकता है। मध्य प्रदेश के मुरैना में तो पुलिस ने ऐसी शिकायतें मिलने के बाद सादे कपड़ों में कुछ पुलिस वालों को भी तैनात कर दिया, जो इस तरह की अफवाहें फैलाने वालों पर नजर रख रहे हैं।

Comments
English summary
ten rupee fake coin is only a rumor. all the coins of ten rupees are real and not fake.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X