क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

BSNL लेकर आया 699 और 786 रुपये वाले ये खास प्लान, लंबी वैलिडिटी के साथ मिलेंगे बेहतरीन फायदे

Google Oneindia News

नई दिल्ली। टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने हाल ही में बहुत सारे नए प्लान्स पेश किए हैं। ईद (EID) के इस खास मौके पर सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए 786 रुपये का प्रीपेड प्लान भी पेश किया है। दिलचस्प बात यह है कि 786 को मुसलमान एक पवित्र संख्या मानते हैं। कंपनी ने एक और प्लान भी पेश किया है, जिसकी कीमत 699 रुपये है। इनके साथ ही कंपनी ने पहले एक एसटीवी 118 और एक कॉम्बो 18 प्रीपेड प्लान पेश किए थे।

बीएसएनएल के 699 रुपये वाले प्लान की खासियत?

बीएसएनएल के 699 रुपये वाले प्लान की खासियत?

देश में जब से लॉकडाउन की घोषणा की गई है, उसके बाद से ही बीएसएनएल कई दिलचस्प प्लान्स लेकर आया था, जिससे यूजर्स को क्वारंटाइन में वक्त गुजारने में काफी मदद मिलेगी। बीएसएनएल के 699 रुपये (BSNL Rs 699 prepaid plan) वाले प्लान की बात करें तो इसमें ग्राहकों को हर दिन 500 एमबी डाटा मिलेगा। ग्राहक किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे। इसमें 250 मिनट प्रतिदिन का समय रखा गया है। इस प्लान की वैधता 160 दिन है। ग्राहक इस प्लान को कंपनी की आधिकारिक साइट पर जाकर रिचार्ज कर सकते हैं। इसमें आपको हर दिन 100 एसएमएस करने और रिंगटोन की भी सुविधा मिलेगी।

786 रुपये के प्लान में क्या है खास?

786 रुपये के प्लान में क्या है खास?

अब बात करते हैं ईद विशेष प्लान की। 786 रुपये (BSNL 786 rupees Eid special plan) के इस प्लान की वैधता 90 दिनों की है। कंपनी ग्राहकों को 786 रुपये का टॉकटाइम देगी। यूजर्स को इस प्लान में कुल 30 जीबी डाटा मिलेगा। अन्य प्लान्स के विपरीत, इसमें रोजाना के हिसाब से डाटा नहीं दिया गया है। यह प्रमुख रूप से एक कॉलिंग प्लान है, जहां आपको 786 रुपये के लिए 786 रुपये का टॉकटाइम मिलता है। ग्राहक टेलीकॉम टॉक के अनुसार 23 मई, 2020 से 21 जून, 2020 के बीच इस प्रीपेड प्लान के साथ अपने नंबर को रिचार्ज कर सकते हैं। हालांकि बीएसएनएल अतिरिक्त ऑफर के रूप में 20 दिनों की अतिरिक्त वैधता भी प्रदान कर रहा है।

कॉम्बो 18 डाटा प्लान क्या है?

कॉम्बो 18 डाटा प्लान क्या है?

अब बात करते हैं, बीएसएनएल के कॉम्बो 18 डाटा प्लान की। जो एक शॉर्ट टर्म प्लान है, जिसकी वैधता दो दिनों की है। यह प्लान (BSNL Combo 18 data plan) पुडुचेरी और लक्षदीप सहित 22 सर्किल्स में उपलब्ध है। प्लान की कीमत 18 रुपये है। इसमें यूजर को 30 जीबी हाई स्पीड डाटा मिलेगा। इसके साथ ही इस प्लान के तहत पूरे देश में बीएसएनएल और गैर-बीएसएनएल नंबरों पर 250 मिनट तक की मुफ्त कॉलिंग करने की सुविधा मिलेगी।

108 रुपये वाला एक प्रीपेड प्लान

108 रुपये वाला एक प्रीपेड प्लान

वहीं बीएसएनएल ने 108 रुपये वाला एक प्रीपेड प्लान भी पेश किया है। जिसमें ग्राहकों को रोजाना 1 जीबी डाटा और 500 एसएमएस करने की सुविधा मिलेगी। बीएसएनएल ने ग्राहकों को किसी भी नेटवर्क (दिल्ली और मुंबई सर्किल शामिल) पर कॉलिंग के लिए 250 मिनट दिए हैं। इस पैक की वैधता की बात करें तो वह 28 दिनों की है।

SBI ने 42 करोड़ खाताधारकों को किया अलर्ट, Cerberus के निशाने पर आपका बैंक अकाउंट

Comments
English summary
telecom company bsnl announces eid special prepaid plan 786 rupees and 699 rupees
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X