क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मार्केट में 'मंगल': निफ्टी हुआ 10 हजार पार

शेयर बाजार में जबरदस्त बढ़ोत्तरी, बीएसई और निफ्टी ने हासिल किया जबदस्त गेन, निफ्टी पहली बार 10,000 के पार

Google Oneindia News

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार लगातार एक के बाद एक कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।आज एनएसई निफ्टी ने कीर्तिमान स्थापित करते हुए 10,000 के आंकड़े को पार कर दिया। यही नहीं पहली बार ऐसा है जब बीएसई सेंसेक्स ने 32,374.30 का आंकड़ा छुआ है। बाजार ने आज खुलते हुए जबरदस्त उछाल दिखाया और लोगों ने मेटल, बैंकिंग, रिएलिटी और एफएमसीजी के शेयर्स की जमकर खरीददारी की।

bse

निफ्टी की 50 लिस्टेड इश्यू ने 10 हजार का आंकड़ा पार किया और 44.90 अंकों की बढ़त हासिल की और निफ्टी ने आज 0.45 फीसदी की मजबूती दिखाई। निफ्टी आजतक के अपने शीर्ष स्तर 10,011.30 पर पहुंचा, इसने अपने पुराने रिकॉर्ड 9,9982.05 को भी आज तोड़ दिया, जोकि सोमवार को अबतक का शीर्ष स्तर था।

बीएसई ने भी तोड़ा पुराना रिकॉर्ड

शेयर बाजार के इस रुख के बारे में ब्रोक्रस का कहना है कि स्थिर कैपिटल की बढ़ोत्तरी और बड़े स्तर पर रिटेल में निवेश के चलते शेयर बाजार ने जबरदस्त बढ़ोत्तरी दिखाई है। इसके साथ ही बड़े स्तर पर ब्लुचिप कंपनियों में भी लोगों ने खरीददारी की है। वहीं बीएसई ने भी जबरदस्त बढ़ोत्तरी दिखाते हुए 128.43 की बढ़त हासिल की और 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ खुला। बीएसई का भी यह अबतक का उच्चतम आंकड़ा है। बीएसई ने अपने पुराने रिकॉर्ड 32320.86 को तोड़ते हुए आज 32374.30 का आंकड़ा छुआ।

इन कंपनियों को हुआ जबरदस्त लाभ

एक तरफ जहां कयास लगाए जा रहे हैं कि आरबीआई रेट्स में कमी करेगा,तो दूसरी तरफ इस उम्मीद के साथ लोगों ने जमकर निवेश किया है ताकि उन्हें अधिक से अधिक लाभ मिल सके। बाजार में सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाली कंपनियों में हीरो मोटोकोर्प, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, टाटा स्टील, पॉवर ग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक, एनटीपीसी, बजाज ऑटो, एसबीआई, डॉ रेड्डी, अडानी पोर्ट्स, आदि हैं, इनकी खरीद में 1.28 फीसदी की बढ़ोत्तरी आई है।

Comments
English summary
Stock Market sets a new high Nifty and BSE gains record high. Both exchange open with massive gain.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X