क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Stock Market : तेजी का रहा हफ्ता, 1 फीसदी तक बढ़ा सेंसेक्स

Google Oneindia News

मुंबई। बीते सप्ताह अमेरिका व चीन के बीच चल रही व्यापार वार्ता में जारी प्रगति और देश में खुदरा महंगाई में गिरावट के सकारात्मक आंकड़ों के कारण भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुए। साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 376.77 अंकों या 1.05 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 36,386.61 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 112 अंकों या 1.04 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 10,906.95 पर बंद हुआ। वहीं, बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में गिरावट रही।

Stock Market

मिडकैप सूचकांक 153.64 अंकों या 1.01 फीसदी की गिरावट के साथ 15,023.39 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 95.77 अंकों या 0.66 फीसदी की गिरावट के साथ 14,504.60 पर बंद हुआ।

सोमवार को शेयर बाजारों में गिरावट रही और सेंसेक्स 156.28 अंकों या 0.43 फीसदी की गिरावट के साथ 35,853.56 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 57.35 अंकों या 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ 10,737.60 पर बंद हुआ।

मंगलवार को शेयर बाजारों में अच्छी तेजी दर्ज की गई और सेंसेक्स 464.77 अंकों या 1.30 फीसदी की तेजी के साथ 36,318.33 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 149.20 अंकों या 1.39 फीसदी की तेजी के साथ 10,886.80 पर बंद हुआ।

बुधवार को बाजार में उतार-चढ़ाव का रुख रहा और सेंसेक्स 2.96 अंकों या 0.01 फीसदी की तेजी के साथ 36,321.29 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 3.50 अंकों या 0.03 फीसदी की तेजी के साथ 10,890 पर बंद हुआ।

गुरुवार को सेंसेक्स 52.79 अंकों या 0.15 फीसदी की तेजी के साथ 36,374.08 पर और निफ्टी 14.90 अंकों या 0.14 फीसदी की तेजी के साथ 10,905.20 पर बंद हुआ।

शुक्रवार को सेंसेक्स 12.53 अंकों या 0.03 फीसदी की तेजी के साथ 36,386.61 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 1.75 अंकों या 0.02 फीसदी की तेजी के साथ 10,906.95 पर बंद हुआ।

बीते सप्ताह सेंसेक्स के तेजी वाले शेयरों में प्रमुख रहे -रिलायंस (7.75 फीसदी), इंफोसिस (6.92 फीसदी), टीसीएस (3.17 फीसदी), एचसीएल टेक्नॉलजी (2.55 फीसदी) और टाटा मोटर्स (1.55 फीसदी)।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे-सन फार्मा (11.83 फीसदी), भारती एयरटेल (6.92 फीसदी), लार्सन एंड टूब्रो (3.79 फीसदी), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (2.43 फीसदी) और एनटीपीसी (2.17 फीसदी)।

आर्थिक मोर्चे पर, ईंधन की कीमतों में गिरावट से देश की खुदरा महंगाई दर दिसंबर में घटकर 2.19 फीसदी रही, जबकि नवंबर में यह 2.33 फीसदी थी। हालांकि, खाने-पीने के सामान की कीमतों में पिछले महीने की तुलना में तेजी दर्ज की गई है, लेकिन यह नकारात्मक जोन में बनी हुई है।

यह भी पढ़ें : ये कंपनी रोज कमाती है 101 करोड़, दे रही आपको कमाने का मौकायह भी पढ़ें : ये कंपनी रोज कमाती है 101 करोड़, दे रही आपको कमाने का मौका

केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय के आंकड़ों से पता चलता है कि साल-दर-साल आधार पर उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) में पिछले महीने तेज गिरावट आई, क्योंकि साल 2017 के दिसंबर में सीपीआई की दर 5.21 फीसदी थी। उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक (सीएफपीआई) दिसंबर में (-)2.51 फीसदी रही, जबकि इसके पिछले महीने यह (-)2.61 फीसदी पर थी।

मंत्रालय ने दिसंबर के 'थोक मूल्य सूचकांक' की समीक्षा में कहा है, "मासिक डब्ल्यूपीआई पर आधारित सालाना महंगाई दर दिसंबर 2018 में (2017 के दिसंबर की तुलना में) 3.80 फीसदी (अनंतिम) रही, जबकि नवंबर में यह 4.64 फीसदी थी। वहीं, साल 2017 के दिसंबर में यह दर 3.58 फीसदी थी।"

चालू वित्तवर्ष 2018-19 में अप्रैल से दिसंबर के दौरान, भारत का इस्पात निर्यात पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 38.5 फीसदी घट गया है, हालांकि उत्पादन और घरेलू खपत में पिछले साल के मुकाबले इजाफा हुआ है। वित्त वर्ष के शुरुआती नौ महीने में इस्पात का उत्पादन पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 4.5 फीसदी की वृद्धि के साथ 973.58 लाख टन हो गया। इस्पात मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, अप्रैल-दिसंबर के दौरान देश में इस्पात की खपत पिछले साल के मुकाबले 8.4 फीसदी की वृद्धि के साथ 718.62 लाख टन रही। देश से तैयार इस्पात का निर्यात चालू वित्त वर्ष के शुरुआती नौ महीने में 46.75 लाख टन रहा, जो पिछले साल 2017-18 की समान अवधि के निर्यात के परिमाण 59.08 लाख टन से 38.5 फीसदी कम है। इस्पात का आयात भी पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले इस साल 3.1 फीसदी घट गया है।

यह भी पढ़ें : 40 की उम्र में शुरू करें निवेश, 60वें साल में होंगे करोड़पतियह भी पढ़ें : 40 की उम्र में शुरू करें निवेश, 60वें साल में होंगे करोड़पति

Comments
English summary
Due to the positive data on the decline in retail inflation, the Indian stock market closed high.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X