क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मल्टीनेशनल कंपनियों की राह चला SBI, नए साल पर कर्मचारियों को दी कई सुविधाएं

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया नए साल पर अपने कर्मचारियों को काफी सुविधाएं दे रहा है। बैंक कर्मचारियों को शोक मनाने के लिए एक हफ्ते की पेड लीव देगा। ऐसे में अगर किसी भी कर्मचारी के परिवार में किसी सदस्य की मौत हो जाती है तो वो एक हफ्ते तक की पेड लीव ले सकते हैं।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश का सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया नए साल पर अपने कर्मचारियों को काफी सुविधाएं देने जा रहा है। बैंक अपने कर्मचारियों को शोक मनाने के लिए एक हफ्ते की पेड लीव देगा। ऐसे में अगर किसी भी कर्मचारी के परिवार में किसी सदस्य की मौत हो जाती है तो वो एक हफ्ते तक की पेड लीव ले सकते हैं। इसके अलावा मेडिक्लेम कवर को भी 75 फीसदी से बढ़ाकर 100 फीसदी किया जा रहा है।

State Bank Of India

नए साल पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने कर्मचारियों को कई तरह की सुविधा दे रहा है। बैंक कर्मचारियों को शोक मनाने के लिए एक हफ्ते की पेड लीव (Bereavement Leave) देगा। Bereavement Leave तब दी जाती है जब किसी भी कर्मचारी के परिवार में किसी सदस्य की मौत हो जाती है। एसबीआई अपने कर्मचारियों को ये छुट्टी एक हफ्ते के लिए देगा। कर्मचारी के परिवार के दायरे में पति-पत्नी, बच्चे, मां-बाप, सास-ससुर आएंगे। ये छुट्टी बैंक के स्थायी और अस्थायी, दोनों कर्मचारियों के लिए होंगी।

ये जानकारी एसबीआई के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रशांत कुमार ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में बताई। उन्होंने बताया कि इसके अलावा 20,000 रुपये प्रतिमाह पेंशन ले रहे रिटायर्ड कर्मचारियों को बैंक मेडिक्लेम प्रीमियम में 75 प्रतिशत सब्सिडी देगा। वहीं जो 20,000-30,000 तक के बीच पेंशन ले रहे हैं, उन्हें 60 प्रतिशत सब्सिडी मिलेगी। इसके अलावा मौजूदा कर्मचारियों के परिवार को दिया जाने वाला मेडिक्लेम कवर भी 75 प्रतिशत से बढ़ाकर 100 प्रतिशत कर दिया गया है।

प्रशांत कुमार ने कहा कि ये कदम अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के नियमों को देखकर उठाया गया है। इस छुट्टी के जरिये कर्मचारियों अपने परिवार के साथ समय बिता सकेंगे। गौरतलब है कि कई अंतरराष्ट्रीय कंपनियां अपने कर्मचारियों को शोक अवकाश देती हैं। टीसीएस, इंफोसिस और सिप्ला जैसी कंपनियां सालों से अपने कर्मचारियों को ये छुट्टी देती आई हैं। भारतीय पब्लिक सेक्टर में ये एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें: SpiceJet's Fly For Free Offer: स्पाइस-जेट के जरिए अब फ्री में करें हवाई-यात्रा, पूरी डिटेल जानिए यहां

English summary
State Bank Of India SBI To Give One Week Of Bereavement Leave To All Their Employees.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X