क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

SpiceJet's Fly For Free Offer: स्पाइस-जेट के जरिए अब फ्री में करें हवाई-यात्रा, पूरी डिटेल जानिए यहां

Google Oneindia News

नई दिल्ली। 'क्रिसमस' और 'न्यू ईयर' नजदीक है और आप काम के बोझ तले चाहकर भी इस बार घूमने का प्लान नहीं बना पाए हैं और अब आपको अफसोस हो रहा है कि अब तो सारे टिकट महंगे हो गए हैं तो परेशान ना होइए क्योंकि स्पाइस जेट आपके लिए लाया वो प्लान जो आपकी सारी खुशियां दोगुनी और समस्याओं का समाधान पल भर में कर देगा। दरअसल स्पाइस जेट ने 'फ्लाई फॉर फ्री ऑफर' अपने ग्राहकों के लिए पेश किया है, जो कि 31 मार्च, 2018 त तक वैलिड है और ये आपको एक तरह से फ्री का ऑफर ही दे रहा है।

कैसे करें टिकट बुक

कैसे करें टिकट बुक

सबसे पहले आप स्पाइसजेट की आध‍िकारिक वेबसाइट को लाग-इन करें, क्योंकि ये ऑफर उसकी डायरेक्ट वेबसाइट पर ही उपलबद्ध है, उसके बाद आप अपना टिकट बुक कीजिए। जैसे ही टिकट बुक होगा आपको एक कन्फर्मेशन मेल आएगा।

पीएनआर और वाउचर कोड

पीएनआर और वाउचर कोड

इस मेल में पीएनआर और वाउचर कोड होगा, ये वाउचर की वैल्यू उतनी ही होगी, जितने की आपने टिकट खरीदी है। अब आप आपने वाउचर कोड को spicestyle.com पर जाकर रिडीम कर सकते हैं। मालूम हो कि स्‍पाइस स्‍टाइल कंपनी का ई कॉमर्स पोर्टल है।

31 दिसंबर 2017

31 दिसंबर 2017

लेकिन इस ऑफर का फायदा आप तभी उठा सकते हैं, जब 31 दिसंबर 2017 तक टिकट बुक करें। खास बात ये है कि एक पीएनआर नंबर पर एक ही वाउचर मिलेगा।

पंजीकृत कार्यालय चेन्नई में है

पंजीकृत कार्यालय चेन्नई में है

आपको बता दें कि स्पाइस जेट एक कम कीमत वाली विमानन सेवा है जिसका मालिकाना हक सुन ग्रुप ऑफ़ इंडिया के पास है।इसका पंजीकृत कार्यालय चेन्नई में है और व्यावसायिक कार्यालय गुडगांव हरियाणा में है। इसनें अपनी सेवाएं साल 2005, मई से शुरू की थी और अब ये बाजार हिस्सेदारी के मामले में एयर इंडिया, किंगफ़िशर, एयरलाइन और गो-एयर को पछाड़ के, भारत की तीसरी सबसे बड़ी विमानन सेवा बन चुकी है।

330 उड़ानों का संचालन

330 उड़ानों का संचालन

स्पाइस जेट वर्तमान समय में रोजाना 330 उड़ानों का संचालन कर रहा है जो की 57 लक्ष्यों के लिए होती हैं। इनमें से 47 इंडियन हैं और बाकी 10 इंटरनेशनल। इन्होंने पहली इंटरनेशनल उड़ान 7 अक्टूबर 2010 को दिल्ली हवाई अड्डे से भरी थी।

Read Also: UIDAI ने एयरटेल को 10 जनवरी तक ई-केवाईसी सत्यापन की मंजूरी दी लेकिन कड़ी शर्तों के साथ Read Also: UIDAI ने एयरटेल को 10 जनवरी तक ई-केवाईसी सत्यापन की मंजूरी दी लेकिन कड़ी शर्तों के साथ

Comments
English summary
With the onset of festive season, SpiceJet has announced 'Fly for free' offer. This offer is valid until December 31, 2017.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X