क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Home Delivery: सरकार ने किया खुलासा, पिज्जा की तरह घर पहुंचेगा डीजल-पेट्रोल

By Anujkumar Maurya
Google Oneindia News

नई दिल्ली। सरकार ने 16 जून से रोजाना डीजल-पेट्रोल के दाम की समीक्षा शुरू कर दी है, जिसके चलते अब डीजल-पेट्रोल के दाम रोजाना बदलते हैं। अब सरकार इस तैयारी में है कि डीजल-पेट्रोल की होम डिलीवरी भी की जाए। बुधवार को हो रही इंडिया मोबाइल कांग्रेस में बोलते हुए खुद पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस बात का खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि सरकार ऐसी योजना पर काम कर रही है, जिससे जल्द ही पेट्रोलियम प्रोडक्ट ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर उपलब्ध होंगे। वह बोले कि इस तरह प्रतिस्पर्धा भी बढ़ेगी, जिससे पेट्रोल के दाम भी मोबाइल कॉल के दामों की तरह कम होंगे।

रेवेन्यू और नौकरियां बढ़ेंगी

रेवेन्यू और नौकरियां बढ़ेंगी

इससे सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि अगर रास्ते में कहीं किसी की गाड़ी का तेल खत्म होता है तो वह सिर्फ एक फोन करके ही डीजल-पेट्रोल मंगवा सकेगा। हालांकि, इस सुविधा के लिए चार्ज लिया जाएगा। इस पर अभी पेट्रोलियम मंत्रालय काम कर रहा है। इससे न केवल पेट्रोलियम सेक्टर का रेवेन्यू बढ़ेगा, बल्कि कई नौकरियां भी पैदा होंगी।

ये भी पढ़ें- Jio Phone:3 साल से पहले लौटाने पर लगेगा 1500 तक का जुर्माना, रिफंड पाने के खर्च करने होंगे 4,500 रु.ये भी पढ़ें- Jio Phone:3 साल से पहले लौटाने पर लगेगा 1500 तक का जुर्माना, रिफंड पाने के खर्च करने होंगे 4,500 रु.

दो मॉडल पर विचार कर रही सरकार

दो मॉडल पर विचार कर रही सरकार

इस योजना को शुरू करने के लिए तरह के मॉडल पर विचार किया जा रहा है। पहला मॉडल यह है कि पेट्रोल पंप डीलर्स ही होम डिलीवरी का काम करेंगे और दूसरा मॉडल यह है कि इसमें प्राइवेट सेक्टर कंपनियों को शामिल किया जाए। डिलीवरी चार्ज किलोमीटर के हिसाब से तय होगा। इसमें सबसे अहम बात यह है कि डिलीवरी चार्ज पर सबकी सहमति बन जाए।

ये भी पढ़ें- बैंक हॉलिडे: लगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, कल शाम तक निपटा लें सारे कामये भी पढ़ें- बैंक हॉलिडे: लगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, कल शाम तक निपटा लें सारे काम

धोखाधड़ी से भी निपटना होगा

धोखाधड़ी से भी निपटना होगा

होम डिलीवरी में लोगों के मन में धोखाधड़ी का भी डर रहता है, जिससे निपटने के लिए सरकार पुख्ता इंतजाम करने की तैयारी में है। होम डिलीवरी करने वाले के पास एक मशीन होगी, जिससे डीजल-पेट्रोल की शुद्धता और मात्रा दोनों ही चेक की जा सकेगी। इसके लिए देश के कोने-कोने में डीलर्स नियुक्त करने की योजना बनाई जा रही है।

Comments
English summary
soon diesel petrol will be delivered to your door step like pizza-burger
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X