क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, PPF, NSC, सुकन्या समृद्धि समेत कई छोटी बचत योजनाओं में बढ़ाई ब्‍याज दरें

Google Oneindia News

Recommended Video

Modi Government ने दी खुशखबरी, Sukanya, NSC, KVP, PPF में बढ़ाया Interest | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने छोटे निवेशकों को बड़ी राहत देते हुए सभी तरह की सेविंग डिपॉजिट स्कीमों पर मिलने वाले ब्याज को बढ़ा दी हैं। छोटी बचत पर ब्याज दरें 1 अक्टूबर से लागू होगी। एक से तीन साल के समय की छोटी बचत के डिपॉजिट पर ब्याज दर में 30 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी और 5 साल की छोटी बचत के डिपॉजिट पर ब्याज दर में 40 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी।

 पहले से 0.40 फीसदी अधिक ब्याज मिलेगा

पहले से 0.40 फीसदी अधिक ब्याज मिलेगा

विभिन्न स्मॉल सेविंग स्कीमों जैसे PPF, किसान विकास पत्र, सुकन्या समृद्धि अकाउंट आदि पर पहले से 0.40 फीसदी तक अधिक ब्याज मिलेगा। वित्तमंत्री ने जारी अधिसूचना में कहा कि वित्त वर्ष 2018-19 की तीसरी तिमाही के लिए विभिन्न लघु बचत योजनाओं की ब्याज दरें संशोधित की जाती हैं।

पीपीएफ में ब्याज दरों को 7.6 फीसदी से बढ़ाकर 8 फीसदी कर दिया गया

पीपीएफ में ब्याज दरों को 7.6 फीसदी से बढ़ाकर 8 फीसदी कर दिया गया

सरकार की ओर से PPF पर मिलने वाली ब्याज दरों को 7.6 फीसदी से बढ़ाकर 8 फीसदी कर दिया गया है। इसके अलावा, किसान विकास पत्र पर मिलने वाली ब्याज दर 7.3 फीसदी (118 माह में परिपक्व होने वाली) से बढ़ाकर 7.7 फीसदी (112 माह में परिपक्व होने वाली) कर दी गई है। इसी तरह, सुकन्या समृद्धि अकाउंट स्कीम पर मिलने वाला सालाना ब्याज 8.1 फीसदी से बढ़कर 8.5 फीसदी हो गया है। एक से तीन साल की सावधि जमा पर ब्याज दर में 0.3 प्रतिशत की वृद्धि की गयी है।

'अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना' की शुरुआत

'अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना' की शुरुआत

वहीं मोदी सरकार ने बुधवार को नौकरीपेशा लोगों के लिए एक अहम योजना का आरंभ किया । इस योजना के तहत नौकरी गंवा देने की स्थिति में भी व्यक्ति को आर्थिक मदद मिलेगी। यह मदद दूसरी नौकरी या रोजगार की तलाश के दौरान मिलेगी। इसका लाभ कर्मचारी राज्य बीमा निगम( (ईएसआईसी) सुविधा वाले कर्मचारियों को ही मिलेगी। कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) ने बुधवार को इस नई योजना को मंजूरी दी। सरकार ने इस योजना नाम 'अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना' रखा है।

नौकरी जाने की स्थिति में सरकार कर्मचारियों को देगी आर्थिक मदद

नौकरी जाने की स्थिति में सरकार कर्मचारियों को देगी आर्थिक मदद

इस योजना के मुताबिक अगर कोई कर्मचारी ईएसआईसी योजना के तहत रजिस्टर है, तो उसे इस योजना का फायदा मिलेगा। यह योजना बेरोजगारी एवं नई नौकरी की खोज की स्थिति में उनके बैंक खाते में सीधे भुगतान किये जाने वाले नकदी के रूप में मिलने वाली राहत है। यह पैसा सीधे उनके खाते में क्रेडिट किया जाएगा। मंत्रालय ने बताया कि इस सुविधा का फायदा कोई कर्मचारी कैसे उठा सकेगा। इसके लिए जल्द ही एप्ल‍िकेशन फॉर्मेट और योग्यता के नियम जारी किए जाएंगे।

बचत योजना ब्याज दर पहले ब्याज दर अब ब्याज अवधि
बचत जमा 4 4 सालाना
1 साल की TD (Time Deposit) 6.6 6.9 तिमाही
2 साल की TD 6.7 7 तिमाही
3 साल की TD 6.9 7.2 तिमाही
5 साल की TD 7.4 7.8 तिमाही
5 साल की RD(Recurring Deposit) 6.9 7.3 तिमाही
5 साल की बुजुर्ग सेविंग स्कीम 8.3 8.7 तिमाही और भुगतान
5 साल का मासिक आय खाता 7.3 7.7 मासिक और भुगतान
5 साल की NSC 7.6 8 सालाना
PPF 7.6 8 सालाना
किसान विकास पत्र (KVP) 7.3 ( 118 महीने में परिपक्व) 7.7(112 महीने में परिपक्व) सालाना
सुकन्या समृद्धि खाता 8.1 8.1 सालाना

7th Pay Commission: सैलरी बढ़ोतरी की उम्मीद खत्म, अब सड़कों पर उतरने की तैयारी में केंद्रीय कर्मचारी

Comments
English summary
Small Savings Schemes: Interest Rates On PPF, NSC, Senior Citizens Scheme Kisan Vikas Patra Raised
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X