क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Share Market Today 2021: निफ्टी पहली बार 14 हजार पर बंद, सेंसेक्स में 117 अंकों का उछाल

Google Oneindia News

नई दिल्ली। Share Market on New Year: नए साल के मौके पर शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ है। कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सेंसेक्स 117.65 यानी 25 फीसदी की बढ़त के साथ 47,868.98 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 36.70 अंक यानी 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ 14,018.50 के स्तर पर बंद हुआ है। इससे पहले बाजार खुला भी बढ़त के साथ ही था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सेंसेक्स 34 अंकों के इजाफे के साथ 47,785 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 15 अंक की तेजी के साथ 13,996.10 के स्तर पर खुला। निफ्टी ने इसके बाद 14 हजार का आंकड़ा तक पार कर लिया।

Share Market Today, new year, 2021, new year 2021, BSE, NSE, Sensex, Nifty, stock trading, rise, fall, share bazar, share market, शेयर बाजार, शेयर मार्किट, सेंसेक्स, निफ्टी, स्टॉक मार्किट, नया साल 2021, नए साल पर शेयर मार्किट

आज शेयर बाजार में एंटोनी वेस्ट हैंडलिंग सेल की लिस्टिंग हुई है। कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए फाइनल इश्यू प्राइस 315 रुपये रखा था। जिसकी लिस्टिंग 430 पर हुई है। यह कारोबार के दौरान बढ़ते हुए 492.75 रुपये हो गया। आईपीओ ने कंपनी के करीब 300 करोड़ रुपये जुटाए हैं। वहीं आईपीओ को 15 गुना तक सब्सक्रिप्शन मिला है। इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्स 106 अंक लुढ़ककर 47639 पर पहुंच गया था, जबकि निफ्टी 31 अंक गिरकर 13950 पर खुला था। कारोबार के आखिर में सेंसेक्स 5 अंक की बढ़त के बाद 47,751 के स्तर पर पहुंच गया था, निफ्टी 0.20 अंकों की बढ़त के साथ 13,981.75 के स्तर पर बंद हुआ था।

बीते साल की बात करें तो साल 2020 काफी उतार चढ़ाव भरा रहा है। जनवरी 2020 में बाजार की शुरुआत अच्छी रही लेकिन मार्च में ही कोरोना वायरस के कारण शेयर बाजार धीमा पड़ गया। मार्च में शेयर बाजार 40 फीसदी तक टूट गया था और 23 मार्च को 7600 के न्यूनतम स्तर को भी छुआ। लेकिन फिर भी शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली और साल के अंत में बाजार ने अपने उच्चतम स्तर के पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए।

नए साल से पहले 6 करोड़ PF सब्सक्राइबर्स को मिला बड़ा तोहफा, श्रम मंत्रालय ने 8.5% ब्याज किया ट्रांसफरनए साल से पहले 6 करोड़ PF सब्सक्राइबर्स को मिला बड़ा तोहफा, श्रम मंत्रालय ने 8.5% ब्याज किया ट्रांसफर

Comments
English summary
Share Market Today 2021: close with green mark nifty sensex up on new year 2021
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X