क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

RBI के ऐलान से शेयर बाजार में उछाल, बढ़त पर कारोबार कर रहे हैं सेंसेक्स-निफ्टी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार (Share Market) बढ़त के साथ खुला है। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1069.43 अंक यानी 3.49 फीसदी की बढ़त के साथ 31672.04 के स्तर पर खुला है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 297.60 अंक यानी 3.31 फीसदी की बढ़त के साथ 9290.40 के स्तर पर खुला है। आज आरबीआई (भारतीय रिजर्व बैंक) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कई बड़े ऐलान किए हैं। उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होने से पहले ही बाजार में तेजी देखी गई।

share market, share bazar, sensex, nifty, rbi, reserve bank of india, शेयर बाजार, शेयर मार्केट, सेंसेक्स, निफ्टी, आरबीआई, भारती रिजर्व बैंक

आरबीआई के ऐलान के बाद भी शेयर बाजार में तेजी बनी रही। सुबह 11.43 का आंकड़ा देखें तो सेंसेक्स 621.89 अंक (2.03 फीसदी) की तेजी के साथ 31,224.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 171.60 अंक (1.91 फीसदी) की बढ़त के बाद 9164.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। कोरोना वायरस के कारण अर्थव्यवस्था को हो रहे नुकसान से बचाने के लिए आज आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कई बड़े ऐलान किए हैं।

आरबीआई ने लिक्विडिटी कवरेज रेशियो (LCR) को 100 फीसदी से घटकर 80 फीसदी किया गया। छोटे और मंझोले उद्योगों को धनराशि देने का फैसला किया गया है। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने की कोशिश की जा रहा है। इसके साथ ही राज्य सरकारों के लिए WMA सीमा 60 फीसदी बढ़ाई गई है। बाजार में बैंक 50 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेंगे।

आरबीआई ने ये भी कहा कि 2020 में दुनियाभर के कारोबार में 13 से 32 फीसदी की गिरावट का अनुमान है। रिवर्स रेपो रेट पॉइंट 25 बेसिस पॉइंट घटा है। SIDBI को 15 हजार करोड़ रुपये, NHB को 10 हजार करोड़ रुपये और NABARD को 25 हजार करोड़ रुपये की मदद दी जाएगी। कोरोना का संकट खत्म होने के बाद देश की जीडीपी 7 फीसदी की दर से आगे बढ़ेगी। इसके साथ ही वित्तीय नुकसान को कम करने की कोशिश की जा जारी है। बैंकिंग सिस्टम पूरी तरह काम कर रहा है। आरबीआई गवर्नर ने कहा कि इस साल मानसून अच्छा रहने का अनुमान है, जिससे अर्थव्यवस्था को गति मिल सकती है।

कोरोना संकट के बीच RBI का ऐलान, NABARD,SIDBI और NHB को दिए जाएंगे 50 हजार करोड़कोरोना संकट के बीच RBI का ऐलान, NABARD,SIDBI और NHB को दिए जाएंगे 50 हजार करोड़

Comments
English summary
share market bank shares up sensex nifty on high points after rbi announcement
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X