क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शेयर बाजार में मचा कोहराम, सेंसेक्स 900 अंक टूटा, झटके में डूबे निवेशकों के 3,00,000 करोड़

Google Oneindia News

नई दिल्ली। शेयर बाजार में आज बड़ी हलचल मची है। सेंसेक्स में 900 अंकों की बड़ी गिरावट आई है। इस गिरावट ने एक ही झटके में निवेशकों के 300000 करोड़ डूबा दिए। कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई। आज शेयर बाजार में शुरुआत के साथ ही गिरावट देखने को मिली, गुरुवार को सेंसेक्स में 935 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है और यह गिरकर 39860 के करीब ट्रेड कर रहा है, जबकि निफ्टी( Nifty) में 265 अंकों से ज्यादा गिरावट है और यह 11700 के करीब पहुंच गया है।

 Share Market news: Sensex joins global selloff, plunges 900 points, here is the reason


निवेशकों के डूबे 3 लाख करोड़

शेयर बाजार में आई इस गिरावट के कारण निवेशकों के 3 लाख करोड़ रुपए डूब गए। बुधवार को बीएसई लिस्टेड( BSE Latest) कंपनियों का मार्केट कैप( Market Cap) 1,60,56,605.84 करोड़ था, जो गुरुवार को घटकर 1,57,65,742.89 करोड़ रुपए रह गया। यानी सेंसेक्स में आई इन 900 अंकों की गिरावट के चलते आज निवेशकों के 3,00,000 करोड़ साफ हो गए।

आज कारोबार में आईटी कंपनियों के शेयरों में जमकर बिकवाली देखने को मिली। एचसीएल टेक और माइंडट्री के शेयरों में 5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। वहीं TCS, Wipro के शेयर 2 फीसदी तक गिर गए। वहीं टेक महिंद्रा और इंफोसिस के शेयरों में 3 से 4 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई। आईटी के अलावा बैंक शेयरों पर भी आज दवाब बना रहा। ICICI बैंक, कोटक बैंक, HDFC बैंक के शेयरों में तीन फीसदी से अधिक की गिरावट आई। वहीं इंडसइंड बैंक,SBI के शेयर 2 फीसदी तक गिर गए।

दरअसल राहत पैकेज का ऐलान न होने के कारण अमेरिकी बाजार दवाब में है। वहीं अमेरिका के ट्रेजरी सेक्रेटरी के बयान ने कारोबारियों को और निराश कर दिया। अमेरिकी ट्रेजरी सेक्रेटरी ने कहा कि चुनाव से पहले राहत पैकेज मुमकिन नहीं है, जिसके बाद बाजार में दवाब की स्थिति बनी हुई है और बाजार गिरावट की ओर बढ़ रहा है। अमेरिकी बाजार में जारी दवाब का असर आज एशियाई बाजारों पर भी देखने को मिला और एसजीएक्स निफ्टी , निक्केई,स्ट्रेट टाइम्स ,हैंगसेंग ,ताइवान वेटेड, कोस्पी ,शंघाई कंपोजिट आदि गिरावट के साथ खुले।

 Bank of Baroda का बड़ा फैसला, 50 फीसदी कर्मचारी अगले 5 साल कर सकेंगे वर्क फ्रॉम होम Bank of Baroda का बड़ा फैसला, 50 फीसदी कर्मचारी अगले 5 साल कर सकेंगे वर्क फ्रॉम होम

Comments
English summary
Share Market news: Sensex joins global selloff, plunges 900 points, here is the reason
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X