क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इराकी एयरपोर्ट पर अमेरिकी स्ट्राइक से तनाव, सेंसेक्स 140 अंक गिरा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। शेयर बाजार की शुरुआत आज 100 से भी अधिक अंकों की गिरावट के साथ हुई। सेंसेक्स आज 140 अंक नीचे गिर रगया और 41480 के आंकड़े तक पहुंच गया। वहीं निफ्टी की बात करें तो यह 37 अंकों की गिरावट के साथ खुला और 12245 अंक तक पहुंच गया। अहम बात यह है कि आज इराक के बगदाद अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रॉकेट लॉन्चर से हमला किया गया है, जिसमे इरान इराक के दो वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों की मौत हो गई है। माना जा रहा है कि इस घटना का असर शेयर बाजार पर भी देखने को मिल सकता है।

share market

एशियन पेंट्स के शेयर में 1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली, वहीं एक्सिस बैंग, इंडसइंड बैंक के शेयर में भी 0.8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। जबकि ओएनजीसी के शेयर में 3 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। जिस तरह से अमेरिकी एयर स्ट्राइक मे इरान व ईराक सेना के अधिकारी मारे गए हैं, उसमे बाद लोगों ने इस बात की चिंता जाहिर की है कि मिडिल ईस्ट में तनाव के चलते तेल की सप्लाई में बाधा हो सकती है। बता दें कि आज बगदाद इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर तीन रॉकेट लॉन्चर दागे गए।

गौरतलब है कि इराक में बगदाद एयरपोर्ट पर रॉकेट से हमला हुआ है, जिसमे आठ लोगों के मारे जाने की खबर है। जानकारी के अनुसार बगदाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुए हमले में इराकी संसद के गुट और दो अहम सदस्यों की मौत हो गई है। पॉपुलर मोबिलाइजेशन फोर्सेस के सूत्रों के अनुसार रॉकेट हमले में दो गाड़ी ध्वस्त हो गई जिसमे दो उच्च स्तरीय लोग सवार थे। इराक के स्टेट टीवी के अनुसार इरान कमांडर कासिम सुलेमानी की बगदाद हमले में मौत हो गई है। इसके अलावा इराक के हशीद अल शाबी मिलिट्री फोर्स के डेप्युटी हेड अबू मेहदी अल मुहांदिस की हमले में मारे जाने की भी खबर है। माना जा रहा है कि यह सुनियोजित हमला है, पीएमएफ सूत्रों का मानना है कि यह हमला संभवत: अमेरिका ने किया है। हशीद मिलिट्री फोर्स का कहना है कि इरान और ईराक के शीर्ष कमांडर की मौत अमेरिकी हमले में हुई है। वहीं इस घटना के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका का झंडा ट्वीट किया है।

Comments
English summary
Share market dips down after attack at Baghdad International airport attack.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X