क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राहत पैकेज के एलान के बाद भी लुढ़का शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट दर्ज

Google Oneindia News

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए कुल 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज का एलान किया था। जिसके बाद बुधवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पहली किस्त के संबंध में जनता को जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने करीब 6 लाख करोड़ के राहत पैकेज में कई बड़े ऐलान किए थे। लेकिन शेयर बाजार में इस पैकेज को लेकर निराशा देखने को मिली है। गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई है।

Recommended Video

Lockdown: Modi Government के Economic Special Package से Share Market निराश क्यों ? | वनइंडिया हिंदी
share bazar, share market, sensex, nifty, relief package, nirmala sitharaman, economy, finance minister, शेयर बाजार, शेयर मार्केट, सेंसेक्स, निफ्टी, राहत पैकेज, निर्मला सीतारमण, अर्थव्यवस्था, वित्त मंत्री

अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के कमजोर आर्थिक रुख का असर भी भारतीय बाजारों पर पड़ा है। सीतारमण आज फिर राहत पैकेज की दूसरी किस्त के बारे में जानकारी देंगी। सुबह 9.30 बजे का आंकड़ा देखें तो बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 407 अंक यानी 1.27 फीसदी की गिरावट के साथ 31,602 के स्तर पर कारोबार करते हुए नजर आया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 127 अंक यानी 1.35 फीसदी तक की कमजोरी के साथ 9,257 के स्तर पर रिकॉर्ड किया गया।

इससे पहले बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में भी गिरावट देखी गई थी। डाउ जोन्स में 2.17 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई, जबकि एसएंडपी 500 इंडेक्स 1.75 फीसदी तक लुढ़का। नेस्डेक कंपोजिट 1.55 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ।
बीएसई सेंसेक्स पर इंफोसिस के शेयर 3.89 फीसदी की कमजोरी के साथ 666.90 रुपये तक फिसले। एनटीपीसी के शेयर 3.17 फीसदी गिरकर 90.05 रुपये हो गए। पावर ग्रिड, टेक महिंद्रा और इंडसइंड बैंक के शेयर क्रमश: 2.91 फीसदी, 2.87 फीसदी और 2.59 फीसदी तक टूटे।

इसके अलावा बजाज फाइनेंस के शेयर 2.64 फीसदी की मजबूती के साथ 2,218.25 रुपये के हुए, नेस्ले इंडिया के शेयर भी 1.12 फीसदी की तेजी के साथ 16,703.70 रुपये तक बढ़े, आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक और सन फार्मा के शेयर क्रमश: 1.03 फीसदी, 0.94 फीसदी और 081 फीसदी तक चढ़े। एशियाई बाजारों में कमजोरी नजर आई है।

20 लाख करोड़ का राहत पैकेज: MSME के बाद आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण किसानों को दे सकती हैं तोहफा

Comments
English summary
share bazar share market on red mark sensex nifty down after relief package announcement
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X