क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

WhatsApp पर कुछ भी शेयर करने से पहले पढ़ लें इसे, नहीं तो फंसेंगे

आज के समय में वाट्सऐप का इस्तेमाल न सिर्फ चैटिंग के लिए होता है, बल्कि बहुत से लोग वाट्सऐप से अपना बिजनेस भी चला रहे हैं।

By Anujkumar Maurya
Google Oneindia News
वाट्सऐप पर कुछ भी शेयर करने से पहले पढ़ लें इसे, नहीं तो फंसेंगे

नई दिल्ली। आज के समय में वाट्सऐप का इस्तेमाल न सिर्फ चैटिंग के लिए होता है, बल्कि बहुत से लोग वाट्सऐप से अपना बिजनेस भी चला रहे हैं। इन दिनों वाट्सऐप की लोकप्रियता खूब बढ़ी है, जिसके चलते अब वाट्सऐप ने अपना बिजनेस मॉडल भी लॉन्च कर दिया है। वाट्सऐप की बढ़ती लोकप्रियता के बीच बहुत से लोगों ने इसे ठगी और धोखाधड़ी का माध्यम भी बना लिया है। इन्हीं से निपटने के लिए अब एक अहम कदम उठाया गया है।

सेबी रखेगी नजर

सेबी रखेगी नजर

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड यानी सेबी (SEBI) अपनी व्हिसलब्लोअर व्यवस्था को मजबूत करने में लगी हुई है। सेबी ने पाया है कि वाट्सऐप, टेलीग्राम, प्राइवेट चैट ग्रुप आदि के जरिए निवेश के टिप्स और कई तरह की संवेदनशील सूचनाएं शेयर की जाती हैं। सेबी इस तरह से फर्जीवाड़ा करने वाले लोगों पर लगाम कसने की योजना बना रही है।

बाजार के उतार-चढ़ाव के लिए जिम्मेदार

बाजार के उतार-चढ़ाव के लिए जिम्मेदार

सेबी निवेशकों और बाजार की बिचौलिया इकाइयों में काम करने वाले लोगों को प्रोत्साहित करना चाहती है, ताकि उनसे इस तरह का फर्जीवाड़ा करने वाले लोगों के बारे में पता चल सके। ऐसे व्यक्ति और समूह बाजार को चढ़ाने और उतारने में इसी तरह की वेबसाइट्स का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे लोगों को गूगल जैसे सर्च इंजनों से पकड़ने में बहुत ही मुश्किल होती है।

ऐसे करें शिकायत

ऐसे करें शिकायत

एसएमएस, व्हाट्सऐप, ट्विटर और फेसबुक और अन्य सोशल नेटवर्क, खेल और प्रतिस्पर्धा आदि से निवेश की अनाधिकृत रूप से सलाह देने पर रोक लगाने के लिए सेबी पहले ही एक परिचर्चा पत्र पिछले साल जारी कर चुका है, लेकिन अभी तक इसे लेकर कोई पक्का कानून नहीं बनाया जा सका है। बीएसई और एनएसई के जरिए कोई भी टोल फ्री नंबर, ईमेल या फिर सीधे वेबसाइट पर जाकर शिकायत कर सकता है।

ये भी पढ़ें- Jio ग्राहकों के लिए खुशखबरी, कंपनी ने बढ़ा दी इस ऑफर की लास्ट डेटये भी पढ़ें- Jio ग्राहकों के लिए खुशखबरी, कंपनी ने बढ़ा दी इस ऑफर की लास्ट डेट

Comments
English summary
sebi keeping eye on whatsapp, private chatting and dark web data
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X