क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

SBI VRS scheme: 30000 कर्मचारियों को बाहर करने की तैयारी में SBI! जानिए VRS प्लान के लिए कौन हैं इलिजिबल, क्या हैं फायदे

SBI VRS scheme: 30000 कर्मचारियों को बाहर करने की तैयारी में SBI! जानिए VRS प्लान के लिए कौन हैं इलिजिबल, सैलरी, पेंशन के साथ क्या है फायदे

Google Oneindia News

नई दिल्ली। SBI VRS scheme 2020. देश की सबसे बड़ी सरकारी बैकं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया( SBI)अपने 30000 कर्मचारियों को बाहर करने की तैयारी कर रहा है। बैंक अपने कर्मचारियों को झटका देते हुए VRS प्लान की तैयारी कर रहा है। सूत्रों के मुताबिक एसबीआई ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) की योजना तैयार की है जिसके दायरे में 30190 कर्मचारी आ सकते हैं। बैंक अपने बोझ को कम करने के लिए ये प्लान लेकर आ रहा है। आपको बता दें कि SBI बैंक में कुल कर्मचारियों की संख्या 2.49 लाख थी।

HDFC ने खाताधारकों को दिया झटका, घटाईं ब्याज दरें, जानिए क्या हैं नए रेट

 SBI का VRS Plan 2020

SBI का VRS Plan 2020

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया( SBI) अपने कर्मचारियों की संख्या को घटाने के लिए VRS प्लान ला रहा है। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक अपने 30000 कर्मचारियों के लिए वीआरएस प्लान ला रहा है, जिसके जरिए ये कर्मचारी रिटायरमेंट से पहले ही सेवानिवृत्त हो जाएंगे। कर्मचारियों के लिए बैंक स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (VRS) लाकर अपने लागत को कम करने की तैयारी कर रहा है। PTI के मुताबिक बैंक के इस वीआरएस स्कीम में करीब 30190 कर्मचारी बैंक से बाहर हो सकते हैं। बैंक की ओर से VRS Plan 2020 का ड्राफ्ट तैयार हो चुका है।

 30 हजार कर्मचारी हो सकते हैं बाहर

30 हजार कर्मचारी हो सकते हैं बाहर

बैंक के इस वीआरएस प्लान में 30 हजार से अधिक कर्मचारी आ सकते हैं। 31 मार्च 2020 तक SBI के कर्मचारियों की संख्या 2.49 लाख थी। वहीं मार्च 2019 में यह संख्या 2.57 लाख थी। अब बैंक कर्मचारियों की संख्या को और कम करने की तैयारी कर रहा है। VRS स्कीम के ड्रॉफ्ट के मुताबिक करीब 11565 अधिकारी और 18625 कर्मचारी इस स्कीम के लिए इलिजिबल होंगे।

 बैंक बचा लेगा 1,662.86 करोड़

बैंक बचा लेगा 1,662.86 करोड़

इस वीआरएस स्कीम के जरिए 30 हजार से अधिक कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति देकर बैंक अपने लागत को कम कर लेगा। बैंक के मुताबिक इस स्कीम के जरिए वो 2000 करोड़ से अधिक की बचत कर लेगा। बैंक के मुताबिक अगर योजना के तहत रिटायरमेंट के योग्य कर्मचारियों में से 30 फीसदी भी इस VRS Plan को चुनते हैं तो वीआरएस का विकल्प चुनते हैं तो जुलाई 2020 के वेतन पर आधारित अनुमान के तहत एसबीआई को बैंक करीब 1,662.86 करोड़ रुपए बचा लेगा।

 क्या है इस स्कीम को लेने की योग्यता और फायदे

क्या है इस स्कीम को लेने की योग्यता और फायदे

अगर बैंक कर्मचारी VRS स्कीम को लेना चाहते हैं तो उसके लिए कुछ कुछ योग्यता निर्धारित की गई है। बैंक द्वारा तैयार ड्राफ्ट के मुताबिक इस वीआरएस स्कीम का लाभ केवल वहीं स्थाई कर्मचारी या अधिकारी उठा सकेंगे, जिन्होंने निर्धारित तारीख तक बैंक में 25 साल पूरे कर लिए हो या जिनकी उम्र 55 साल को पार कर चुकी हो। बैंकत अपने कर्मचारियों के लिए दिसंबर 2020 से फरवरी 2021 तक इस स्कीम को खोलेगा। इस वीआरएस स्कीम का चुनाव करने वाले कर्मचारियों को रिटायरमेंट की तारीख तक का वेतन का 50 फीसदी एक्स ग्रेशिया के तौर पर मिलेगा। वहीं ग्रेच्युटी, पेंशन, भविष्य निधि और मेडिकल बेनिफिट्स दिए जाएंगे। इसके अलावा इस स्कीम के तहत VRS लेने वाले कर्मचारी रिटायरमेंट की तारीख से लेकर दो साल तक की निश्चित अवधि के बाद बैंक की नौकरी को दोबारा ज्वाइंन कर सकते हैं।

Comments
English summary
SBI VRS scheme 2020: State bank of India VRS Plan for over 30,000 employees: Eligibility, salary, pension, other benefits
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X