क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

घर में रखे सोने से ऐसे करें कमाई, SBI दे रहा खास मौका

Google Oneindia News

नई दिल्ली। सोना खरीदना भारतीय अपना शान समझते हैं। सोना खरीदना शुभ माना जाता है। हम त्यौहारों में सोने के गहने खरीदने हैं, लेकिन इसे पहनने के बजाए अधिकांश लोग घरों में और बैंकों के लॉकर में जमा करके रख लेते हैं। आमतौर पर लोग बैंकों की बजाए अपने घर में ही सोना रखना पसंद करते हैं, लेकिन आपको बता दें कि घर में रखें सोने (Gold)से आप घर बैठे कमाई कर सकते हैं।

<strong>पढ़ें- क्या हफ्ते में सिर्फ 5 दिन ही बैंक करेंगे काम, जानिए क्या कहा RBI ने </strong>पढ़ें- क्या हफ्ते में सिर्फ 5 दिन ही बैंक करेंगे काम, जानिए क्या कहा RBI ने

 सोने से घर बैठे करें कमाई

सोने से घर बैठे करें कमाई

आपके घर में रखा सोना आपको हर महीने निश्चित कमाई दे सकता है। घर में रखें सोने से कमाई का मौका आपको सार्वजनिक क्षेत्र की बैंक SBI दे रहा है। हम आपको स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की एक ऐसी स्‍कीम के बारे में बता रहे हैं, जिसके जरिए सोना को न केवल आप सोना सुरक्षित रख सकते हैं बल्कि उससे कमाई भी कर सकते हैं।

 क्या है स्कीम

क्या है स्कीम

SBI ने रिवैम्प्ड गोल्ड डिपॉजिट स्कीम (R-GDS) स्कीम निकाली है ।इस स्कीम के जरिए आप अपने घर में रखे गहने से कमाई कर सकते हैं। SBI आपको सोना पर ब्‍याज दे रहा है। इस स्‍कीम के तहत ग्राहक घर में बेकार पड़े सोने को जमा उसकी सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं। आप इस सोने से ब्‍याज लेकर घर बैठक कमाई के साथ-साथ सोने को सुरक्षित भी कर सकते हैं।

 क्या है स्कीम की शर्तें

क्या है स्कीम की शर्तें

इस स्कीम के तहत आपको कम से कम 30 ग्राम सोना जमा करवाना होगा। अधिकतम सोना जमा करने की कोई लिमिट नहीं है। आप अकेले या संयुक्त रूप से इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं। एसबीआई की गोल्ड डिपॉजिट स्कीम के तहत आप 3 तरह के ऑप्‍शन में गोल्ड जमा करवा सकते हैं। शॉर्ट टर्म बैंक डिपॉजिट, मीडियम टर्म गवर्नमेंट डिपॉजिट और लॉन्ग टर्म गवर्नमेंट डिपॉजिट। हर टर्म का टाइम पीरियड्स अलग-अलग होता है।

शॉर्ट टर्म बैंक डिपॉजिट : इसके तहत सोना 1 से 3 साल के लिए जमा कर सकते हैं। इसमें 0.55 फीसदी का ब्याज मिलेगा।
मीडियम टर्म गवर्नमेंट डिपॉजिट: इसके तहत 5 से 7 साल के लिए निवेश कर सकते हैं। इस टर्म में 2 से 3 साल के लिए निवेश करने पर 0.60 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा।
लॉन्ग टर्म गवर्नमेंट डिपॉजिट: 12 से 15 साल के लिए निवेश कर सकते हैं। इसमें 2.50 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। इस स्कीम की पूरी जानकारी के लिए आप एसबीआई (SBI) की वेबसाइट https://www.sbi.co.in/portal/web/personal-banking/revamped-gold-deposit-scheme-r-gds पर दी गई है।

English summary
SBI Offers for Gold deposit scheme: Now you can earn money from the Gold Jewellery at your Home.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X