क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

SBI देगा 5 लाख का लोन, वो भी 45 मिनट में, 6 महीने तक नहीं देनी होगी EMI, जानें कैसे करें अप्लाई

SBI देगा 5 लाख का लोन, वो भी 45 मिनट में, 6 महीने तक नहीं देनी होगी EMI, जानें कैसे करें अप्लाई

Google Oneindia News

नई दिल्ली: कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) की वजह से देश की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। कोरोना काल मीडिल क्लास के लोगों के आफत बनकर आई है। कुछ लोगों के लिए जीविका चलाना भी मुश्किल हो गया है। COVID-19 की वजह से हुई आर्थिक संकट और नुकसान के बीच भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने एक योजना शुरू की थी जो आम लोगों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से कम ब्याज दर पर 5 लाख रुपये तक के इमरजेंसी लोन देती है। (emergency loans of up to Rs 5 lakh) एसबीआई बेहद की कम समय में कम ब्याज दर पर 5 लाख रुपये का लोन मुहैया करा रहा है। SBI से पांच लाख रुपये तक का लोन आप सिर्फ 45 मिनट में पास करा सकते हैं। आइए जानें कैसे करें अप्लाई और EMI का हिसाब क्या है?

6 महीने तक जीरो EMI

6 महीने तक जीरो EMI

SBI ने इमरजेंसी लोन को मई-जून 2020 के वक्त लॉन्च किया था। जिसमें आपको 5 लाख रुपये तक का लोन मिलेगा। इसके साथ ही पहले 6 महीने तक आपको इक्वेटेड मंथली इंस्टॉलमेंट (EMI) भी नहीं देनी होगी। इसका मलतब यह है कि लोन लेने के छह महीने के बाद से आपको EMI देगी होगी। लोन के बाद से 6 महीने आपको कोई कोई EMI नहीं देनी होगी।

कितना देना होगा ब्यॉज?

कितना देना होगा ब्यॉज?

आप किसी भी समय SBI से पर्सनल इमरजेंसी लोन ले सकते हैं। इस लोन के लिए SBI आपसे सालना 7.25 या 10.5 फीसदी की दर से ब्याज वसूलेगा।

अब सवाल उठता है कि कितना मिलेगा लोग, तो बता दें कि अगर आप पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो 2 लाख रुपये ले सकते हैं। वहीं अगर आप पेंशन लोन चाहते हैं तो 2.5 लाख रुपये ले सकते हैं। सर्विस क्लास के तौर पर इस लोन की सीमा 5 लाख रुपये तक ही होगी।

कैसे करें SBI पर्सनल इमरजेंसी लोन के लिए अप्लाई?

कैसे करें SBI पर्सनल इमरजेंसी लोन के लिए अप्लाई?

1.लोन के लिए SBI ग्राहक पने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से PAPL टाइप कर स्पेस के बाद अपने अकाउंट नंबर का अंतिम 4 डिजिट लिखकर 567676 पर SMS कर सकते हैं। (How to Apply For SBI Emergency Loan Scheme)

2. इस मैसेज के जवाब में आपको बताया जाएगा कि आप आप बैंक द्वारा योग्य पाए गए हैं या नहीं। अगर आप बैंक द्वारा योग्य पाए गए तो 4 प्रोसेस में ही आपको लोन मिल जाएगा।

3. SMS करने के अलावा आप SBI के YONO SBI ऐप के जरिए भी इस लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

4. YONO SBI ऐप में आपको सबसे पहले vail Now option को चुनना होगा।

5. इसके बाद आपको लोन लेने का समय और अमाउंट डालना होगा।

6. इसके बाद SBI द्वारा आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। इसे ओटीपी को अनिवार्य जगह पर भरने के बाद आपको खाते में लोन ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- SBI ने किया अलर्ट, WhatsApp के जरिए भी खाली हो सकता है बैंक अकाउंट, जानें कैसे बचेंये भी पढ़ें- SBI ने किया अलर्ट, WhatsApp के जरिए भी खाली हो सकता है बैंक अकाउंट, जानें कैसे बचें

Comments
English summary
state bank of india offer 5 Lakh Loan In 45 Minutes Zero EMI For 6 Months. How To Apply SBI Emergency Loan Scheme
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X