SBI खाताधारकों के लिए खुशखबरी, अब 5 लाख तक के ऑनलाइन IMPS ट्रांजेक्शन पर नहीं लगेगा कोई चार्ज
नई दिल्ली, 5 जनवरी। अगर आपका बैंक खाता देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिय़ा में है तो आपके लिए अच्छी खबर है। बैंक ने अपने करोड़ों खाताधारकों को राहत दी है। बैंक ने IMPS से निशुल्क फंड ट्रांसफर करने की सीमा 2 लाख से बढ़ाकर 5 लाख कर दी है। अगर आप ऑनलाइन तरीके से IMPS के जरिए फंड ट्रांसफर करते हैं तो 5 लाख तक के ट्रांजैक्शन पर आपको कोई शुल्क नहीं देना होगा।

SBI ने दी खुशखबरी
एसबीआई ने इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के जरिए 5 लाख रुपए तक के इमीडिएट पेमेंट सर्विस (IMPS) ट्रांजेक्शन को फ्री कर दिया है, यानी इसपर आपको कोई सर्विस चार्ज नहीं लगेगामंगलवार को बैंक की ओर से इसकी जानकारी दी गई, जिसके मुताबिक अगर आप इंटरनेट से या YONO ऐप के जरिए IMPS के जरिए फंड भेजते हैं तो 5 लाख तक पैसे भेजने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा।

बैंक जाकर जमा करने पर लगेगा शुल्क
वहीं बैंक ने कहा कि यदि आप बैंक की शाखा में जाकर IMPS करवाएंगे तो आपको GST के साथ सर्विस चार्ज भी देना पड़ेगा। आपको बैंक जाकर IMPS करवाने पर 20 रुपए प्लस जीएसटी देना होगा। 1 फरवरी 2022 से ये लागू हो जाएगा। आपको बता दें कि बीचे साल अक्टूबर में बैंक से IMPS से फंड भेजने की सीमा को 2 लाख रुपए से बड़ाकर 5 लाख कर दिया था, जिसे देखते हुए अब बैंक ने डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के लिए अब पांच लाख तक के IMPS को निशुल्क कर दिया है। आपको बता दें कि IMPS में 24X7 तत्काल इंटरबैंक इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर की सुविधा मिलती है।

डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा
SBI
ने
कहा
है
कि
वो
डिजिटल
बैंकिंग
को
बढ़ावा
देने
के
लिए
ये
कर
रहे
हैं।
जहां
इंटरनेट
या
YONO
ऐप
से
IMPS
करने
पर
आपको
कोई
चार्ज
नहीं
लगेगा
तो
वहीं
बैंक
की
शाखाओं
से
होने
वाले
IMPS
ट्रांजेक्शन
के
लिए
2
लाख
से
5
लाख
रुपये
का
एक
नया
स्लैब
बनाया
गया
है,
जिसके
तहत
ग्राहकों
को
शुल्क
देना
होगा।
वर्तमान
में
अगर
आप
बैंक
जाकर
IMPS
के
जरिए
1000
रुपए
भेजते
हैं
तो
कोई
शुल्क
नहीं
लगता।
अगर
1001
से
10000
रुपए
भेजते
हैं
तो
2
रुपए
प्लस
GST,
जबकि
10001
से
1
लाख
तक
भेजने
पर
4
रुपए
प्लस
GST
लगता
है।
इसे
तरह
से
1
लाख
से
2
लाख
रुपए
भेजने
पर
12
रुपए
प्लस
GST
लगता
है।