क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

SBI ने दिया नए साल पर ग्राहकों को बड़ा तोहफा, होम लोन पर इंटरेस्ट रेट घटाया

Google Oneindia News

नई दिल्ली। घर लेने के लिए होम लोन का विकल्प देख रहे ग्राहकों को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने बड़ा तोहफा दिया है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एक्सटर्नल बेंचमार्क बेस्ड रेट (ईबीआर) में कटौती की है। इस कटौती के बाद ईबीआर 8.05 से घटकर 7.80 पर आ गया है। यानी इसमें 25 बीपीएस की कमी आई है। इन नई दरों का लाभ आप एक जनवरी से उठा सकते हैं।

होम लोन होगा सस्ता

होम लोन होगा सस्ता

एसबीआई की तरफ से कहा गया है कि नए होम बॉयर्स को पहले के 8.15 फीसदी की तुलना में 7.90 फीसदी प्रति वर्ष ब्याज दर पर लोन मिलेगा। एसबीआई ने एमएसएमई, हाउसिंग और रिटेल लोन के सभी फ्लोटिंग रेट लोग को भी ईबीआर से जोड़ने का निर्णय लिया है। बताया जा रहा है कि बैंक के इस कदम का ग्राहकों को लाभ मिलेगा क्योंकि इस कारण ईएमआई में कमी आएगी।

ये भी पढ़ें: अगर SBI, PNB, HDFC, ICICI बैंक में है खाता तो पढ़ें ये खबर,नए साल नहीं निकाल पाएंगे कैशये भी पढ़ें: अगर SBI, PNB, HDFC, ICICI बैंक में है खाता तो पढ़ें ये खबर,नए साल नहीं निकाल पाएंगे कैश

ईएमआई में आएगी कमी

ईएमआई में आएगी कमी

बता दें कि अक्टूबर में RBI ने रेपो रेट में 25 बेसिक प्वाइंट्स की कटौती कर 5.15% कर दिया था, जो कि मार्च 2010 के बाद से सबसे कम है। हालांकि, इस महीने रिव्यू के बाद केंद्रीय बैंक ने ब्याज दरें जस की तस रखने का फैसला किया था। रिजर्व बैंक ने कहा था कि एक अक्टूबर 2019 से हर तरह के पर्सनल, हो या रिटेल लोन और छोटे कारोबारियों को मिलने वाले लोन की दर ईबीआर के तहत की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बैंक किसी भी तरह का बेंचमार्क चुनने के लिए स्वतंत्र होंगे।

एमसीएलआर में भी बैंक ने की थी कटौती

एमसीएलआर में भी बैंक ने की थी कटौती

इसी महीने की शुरुआत में एसबीआई ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट में 10 बेसिक प्वाइंट की कमी की थी जो 10 दिसंबर से लागू है। इसके बाद एमसीएलआर 8 फीसदी से घटकर 7.90 गई थी। एक रिपोर्ट के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष में एसबीआई की तरफ से ये 8वीं कटौती थी। इसके पहले, एसबीआई ने खुद ट्वीट कर एक खास ऑफर की जानकारी दी थी। अगर आप भी कम ब्याज दर पर लोन लेना चाहते हैं तो तुरंत इन-प्रिन्सिपल अप्रूवल के लिए YONOSBI ऐप से अप्लाई कर सकते हैं। बैंक के मुताबिक इस लोन पर प्रोसेसिंग फीस कम होगी और कोई हिडन चार्ज नहीं होगा। वहीं लोन के प्री-पेमेंट पर पेनल्टी भी नहीं लगेगी।

Comments
English summary
sbi home loan to be cheaper after external benchmark rate reduction
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X