
फेस्टिव सीजन में SBI ने दिया झटका, ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर कर्ज किया महंगा, बढ़ा EMI का बोझ
नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने त्योहारों से ठीक पहले लोगों को बड़ा झटका दिया है। बैंक ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर हर तरह से लोन को महंगा कर दिया है। बैंक के इस फैसले से नए ग्राहकों के साथ-साथ पुराने ग्राहकों को झटका लगेगा। एसबीआई की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार बैंक ने बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट (बीपीएलआर) को 70 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी कर दी है।

SBI ने दिया झटका
एसबीआई ने बीपीएलआर में 0.7 फीसदी तक बढ़ाने का फैसला किया है। सरकार के इस फैसले के बाद बैंक का बीपीएलआर अब 13.45 फीसदी पर पहुंच गया है। बैंक की नई दरें 15 सितंबर से प्रभावी हो जाएगी । एसबीआई का बीपीएलआर बढ़ाने से बैंक के सभी तरह के लोन महंगे हो जाएंगे। नए और पुराने ग्राहकों के लिए ईएमआई की दरें बढ़ जाएंगी। बैंक की नई ब्याज दरें 15 सितंबर से लागू हो जाएंगी।
बैंक के इस फैसले बैंक लोन पर ब्याज दर में इजाफा होगा। आपको बता दें कि इससे पहले अगस्त महीने में एसबीआई ने ब्याज दरों में बदलाव किया था। अगस्त में बैंक ने ब्याज दरों में 50 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी थी। बैंक के इस फैसले से होम लोन और कार लोन आदि महंगा हो गया।