क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली में SBI के एटीएम की क्लोनिंग करके उड़ाए पैसे, बैंक ने कहा, हम वापस करेंगे

Google Oneindia News

नई दिल्ली। लॉकडाउन के बीच एक तरफ जहां लोग अलग-अलग तरह की तमाम समस्याओं से जूझ रहे हैं, इस बीच लोगों को एटीएम के फर्जीवाड़े का भी सामना करना पड़ रहा है। दरअसल दिल्ली में कई एटीएम में लोगों के एटीएम को क्लोन करके उन्हें चूना लगाया गया है, जिसके बाद लोगों की मुश्किल बढ़ गई है। इस बीच स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने बयान जारी करके कहा है कि दिल्ली में इस तरह के कई मामले सामने आए हैं जिसमे एटीएम की क्लोनिंग करके लोगों के पैसे निकाल लिए गए हैं, लिहाजा इससे जो भी ग्राहक प्रभावित हुआ है, बैंक उसका पैसा रीफंड करेगी।

Recommended Video

SBI के ATM की क्लोनिंग करके उड़ाए पैसे, बैंक ने बोला, हम वापस करेंगे | वनइंडिया हिंदी
वापस मिलेंगे पैसे

वापस मिलेंगे पैसे

बैंक की ओर से बयान जारी करके कहा गया है कि जिन लोगों के एटीएम से क्लोनिंग के जरिए पैसे निकाले गए हैं, उन्हें अपनी होम ब्रांच में शिकायत करनी है। बैंक की ओर से एक ट्वीट करके कहा गया है कि एटीएम मशीन में संभावित सेंधमारी की गई है। लिहाजा इससे जो भी ग्राहक प्रभावित हैं, उनकी मदद की जाएगी और उनका पैसा बैंक की प्रक्रिया के तहत वापस लौटाया जाएगा। सभी संभावित ट्रान्जैक्शन को ग्राहकों को अपनी होम ब्रांच में रिपोर्ट करना है।

बदलते रहें पिन

बदलते रहें पिन

इसके साथ ही तमाम एसबीाआई के ग्राहकों से अपील की गई है कि वह अपना एटीएम का पिन बदल लें, साथ ही निश्चित अंतराल पर बदलते रहें। एटीएम, पीओएस कीपैड का इस्तेमाल करें, ताकि पिन डालते वक्त आपका पिन सुरक्षित रहे। सिक्योरिटी ट्रांजेक्शन नंबर को भी याद रखें, इसे कहीं पर भी एटीएम कार्ड वगैरह पर लिखें नहीं।

बरतें सावधानी

एसबीआई की ओर से लोगों से अपील की गई है कि वह अपने जन्मदिन, नाम, सालगिरह की तारीख, फोन नंबर को पिन ना बनाएं। लोगों से अपील की गई है कि वह अपना पिन किसी के भी साथ साझा ना करें। एटीएम का पिन गोपनीय है, इसे किसी भी सूरत में किसी को ना बताएं। किसी भी तरह के फर्जी मेल, एसएमस का जवाब ना दें और ना ही उन्हें अपनी गोपनीय जानकारी दें।

इसे भी पढ़ें- Lockdown में ऋतिक संग वक्‍त गुजारने को लेकर बोलीं Ex वाइफ सुजैन, 'ये रिश्तों को संजोने का अच्छा मौका'इसे भी पढ़ें- Lockdown में ऋतिक संग वक्‍त गुजारने को लेकर बोलीं Ex वाइफ सुजैन, 'ये रिश्तों को संजोने का अच्छा मौका'

Comments
English summary
SBI ATM cards cloned in Delhi bank ask customers to report money will be refunded.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X