क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लॉकडाउन के बीच SBI ने लिए ये 3 बड़े फैसले, जानिए ग्राहकों पर पड़ेगा क्या असर

अगर आपका भी है SBI में खाता, तो जरूर पढ़ें बैंक के ये तीन नए फैसले...

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश में लागू लॉकडाउन के बीच भारत के सबसे बड़े सार्वजनिक बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने अपने ग्राहकों के लिए तीन बड़ी घोषणाएं की हैं। एसबीआई ने गुरुवार को एक बड़ा तोहफा देते हुए अपने एमसीएलआर यानी सीमांत लागत आधारित ब्याज दर में कटौती का ऐलान कर दिया। एसबीआई ने एमसीएलआर में 15 बेसिस पॉइंट की कटौती की है। इस कटौती के बाद ब्याज दरें सालाना 7.40 फीसदी से घटकर 7.25 फीसदी पर आ गई हैं। ब्याज दरों में यह कटौती 10 मई 2020 से लागू होगी।

जानिए, कितनी सस्ती हो जाएगी आपकी EMI

जानिए, कितनी सस्ती हो जाएगी आपकी EMI

एसबीआई ने बयान जारी करते हुए बताया कि इस कटौती के बाद अब एमसीएलआर से जुड़े 25 लाख रुपए के 30 साल के होम लोन की ईएमआई करीब 255 रुपए सस्ती हो जाएगी। आपको बता दें कि एमसीएलआर दरें बैंक की अपनी लागत के पैसों पर आधारित होती हैं। हालांकि, अगर आपका होम लोन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की एमसीएलआर दर से जुड़ा है, तो ये नई कटौती आपकी ईएमआई को तुरंत कम नहीं करेगी, क्योंकि एमसीएलआर आधारित लोन में आमतौर पर एक साल का रीसेट क्लॉज होता है।

खाता धारकों को झटका, FD ब्याज दरों में कटौती

खाता धारकों को झटका, FD ब्याज दरों में कटौती

इसके साथ ही एसबीआई ने अपने खाता धारकों को एक बड़ा झटका भी दिया है। दरअसल, एसबीआई ने सिस्टम में पर्याप्त लिक्विडिटी का हवाला देते हुए फिक्स डिपोजिट की ब्याज दरों में भी कटौती का ऐलान किया है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने रिटेल टर्म डिपॉजिट पर अपनी ब्याज दरों में 20 बीपीएस की कटौती की है, जो 12 मई 2020 से अगले तीन सालों तक के लिए लागू रहेगी। पिछले दो महीनों के दौरान एसबीआई की तरफ से एफडी की ब्याज दरों में ये तीसरी कटौती है।

वरिष्ठ नागरिकों के लिए तोहफा

वरिष्ठ नागरिकों के लिए तोहफा

इसके अलावा, एसबीआई ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए 'एसबीआई वीकेयर डिपॉजिट' (SBI Wecare Deposit) नाम से एक नई जमा योजना की शुरुआत की है। इसके बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए एसबीआई ने बताया, 'इस नई योजना के अंतर्गत पांच साल और उससे ऊपर के रिटेल टर्म डिपॉजिट पर वरिष्ठ नागरिकों को 30 बेसिस पॉइंट का एक अतिरिक्त प्रीमियम दिया जाएगा।' एसबीआई के मुताबिक, यह योजना 30 सितंबर 2020 से प्रभावी मानी जाएगी।

एमसीएलआर में लगातार 12वीं बार कटौती

एमसीएलआर में लगातार 12वीं बार कटौती

आपको बता दें कि संपत्ति, डिपॉजिट, शाखाओं, ग्राहकों और कर्मचारियों के मामले में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया देश का सबसे बड़ा कमर्शियल बैंक है। इसके साथ ही एसबीआई देश का सबसे बड़ा कर्जदाता बैंक भी है। एसबीआई, होम लोन में 34 फीसदी मार्केट शेयर और ऑटो लोन में 34.86 फीसदी मार्केट शेयर का दावा करता है। गौरतलब है कि बैंक के एमसीएलआर में यह लगातार 12वीं बार कटौती है। इससे पहले पिछले महीने यानी अप्रैल में ही एसबीआई ने ब्याज दरों में 0.35 फीसदी की कटौती का ऐलान किया था।

ये भी पढ़ें- रिसर्च में खुलासा: 5 गुना घटी सूर्य की चमक, पृथ्वी पर असर को लेकर वैज्ञानिकों ने दिया बड़ा अलर्टये भी पढ़ें- रिसर्च में खुलासा: 5 गुना घटी सूर्य की चमक, पृथ्वी पर असर को लेकर वैज्ञानिकों ने दिया बड़ा अलर्ट

Comments
English summary
SBI Announces 3 Major Decisions Including Cut In MCLR And FD Interest Rates.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X