क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

SBI खाताधारकों को बैंक की चेतावनी! 28 फ़रवरी के बाद बंद हो जाएगा ये बैंक अकाउंट,जानिए वजह

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अगर आपका भी बैंक खाता देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया(State Bank of India) में है तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। SBI ने अपने खाताधारकों को SMS, ईमेल, सोशल मीडिया के जरिए अलर्ट जारी किया है। बैंक ने खाताधारकों को अलर्ट किया है और 28 फरवरी तक अपने खाते से जुड़ा अहम काम खत्म करवा लेने की सलाह दी है। बैंक ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि 28 फरवरी के बाद बिना केवाईसी वाले बैंक खातों के फ्रीज कर दिया जाएगा।

<strong>बड़ी खबर: 9 लाख लोगों का PF खाता हुआ ब्लॉक, कहीं आप भी तो नहीं, ऐसे करें चेक</strong>बड़ी खबर: 9 लाख लोगों का PF खाता हुआ ब्लॉक, कहीं आप भी तो नहीं, ऐसे करें चेक

 28 फरवरी के बाद बंद हो जाएंगे SBI के ये अकाउंट

28 फरवरी के बाद बंद हो जाएंगे SBI के ये अकाउंट

एसबीआई ने बैंक खाताधारकों के लिए चेतावनी जारी की है। SBI ने एसएमएस, ईमेल और सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी है और तय डेडलाइन के भीतर अपना केवाईसी अपटेड करवाने की सलाह दी है। बैंक ने खाताधारकों को अगले एक महीने में अपने खाते का केवाईसी (Know Your Customer) अपडेट करा लेने की सलाह देते हुए कहा है कि अगर कोई भी ग्राहक इससे चूक जाता है तो बैंक उसका बैंक खाता फ्रीज कर देगा।

 नहीं कर पाएंगे कोई लेन-देन

नहीं कर पाएंगे कोई लेन-देन

अगर आपने 28 फरवरी तक अपने बैंक खाते का केवाईसी अपटेड नहीं करवाया तो 1 मार्च से अपने खाते से कोई लेन-देन नहीं कर पाएंगे। बैंक आपके अकाउंट को फ्रीज कर देगी। ऐसे में अकाउंट से किसी भी तरह के कोई लेन-देन नहीं हो सकेगा।इस परेशानी से बचने के लिए आप 28 फरवरी तक केवाईसी के लिए बैंक में अपने दस्तावेज जमा करवा दें। केवाईसी से खाताधारक की डीटेल्स बैंक के पास अपडेट रहती है और उसके किसी भी तरह के लेनदेन का ट्रैक रिकॉर्ड आसानी ने मेंटेन किया जा सकता है। आप अगर केवाईसी नहीं करवाते हैं तो आप कहीं भी निवेश नहीं कर सकेंगे। म्यूचुअल फंड से लेकर बैंक लॉक तक, सरकारी स्कीम में निवेश या पीएफ की राशि नहीं निकाल पाएंगे।

 केवाईसी के लिए जरूरी दस्तावेज

केवाईसी के लिए जरूरी दस्तावेज

केवाईसी अपडेट कराने के लिए आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं। एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक, केवाईसी के लिए पहचान पत्र देना जरूरी है। इसके लिए आप वोटर आइडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड(PAN Card), आधार कार्ड(Aadhaar Card), नरेगा कार्ड, पेंशन भुगतान आदेश, डाकघर से जारी पहचान पत्र जमा करवा सकते हैं। आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आप केवाईसी के लिए जो दस्तावेज दे रहे हैं, उसमें वही एड्रेस हो, जो आपके बैंक खाते में दर्ज है। पहचान पत्र के अलावा आपको अपना एड्रेस प्रूफ देना होगा, जिसके लिए आप टेलीफोन बिल, पासबुक, सरकारी प्राधिकारी पत्र, बिजली का बिल, राशन कार्ड या क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट दे सकते हैं।

Comments
English summary
SBI Alert: State Bank of India Warning to 42 Crore bank account Holder to update KYC before 28 February or account will be freeze.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X