क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

घर बैठे दूसरी ब्रांच में ट्रांसफर करें अब SBI अकाउंट, नहीं करनी पड़ेगी भागदौड़, ये है बेहद आसान तरीका

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अक्सर देखा जाता है कि खाताधारक अपने खाते को एक ब्रांच से दूसरी ब्रांच में ट्रांसफर कराना चाहते हैं, जिसके लिए काफी भागदौड़ करनी पड़ती है। लेकिन अगर आपका खाता एसबीआई में है और आप एक ब्रांच से दूसरी ब्रांच में अपना अकाउंट ट्रांसफर कराना चाहते हैं, तो अब इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। अब आप ये काम घर बैठे कर सकते हैं।

घर बैठे दूसरी ब्रांच में ट्रांसफर करें अब SBI अकाउंट

घर बैठे दूसरी ब्रांच में ट्रांसफर करें अब SBI अकाउंट

एसबीआई आनलाइन ब्रांच बदलने की सुविधा प्रदान करता है, इसके जरिए आप आसानी से बैंक अकाउंट ट्रांसफर कर सकते हैं और आपको कोई भागदौड़ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके लिए कुछ खास बातें आपको ध्यान रखनी होंगी। पहला ये कि केवाईसी अपडेटेड होना चाहिए। इसके अलावा, ऑनलाइन प्रक्रिया तभी पूरी होगी, जब आपका मोबाइल नंबर बैंक खाते से रजिस्टर्ड हो। ऐसा होने के बाद आप एसबीआई में ऑनलाइन अकाउंट ट्रांसफर कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: अब आसानी से करा सकते हैं Aadhaar में नाम-जन्मतिथि में बदलाव, ये है नया नियमये भी पढ़ें: अब आसानी से करा सकते हैं Aadhaar में नाम-जन्मतिथि में बदलाव, ये है नया नियम

घर बैठे दूसरी ब्रांच में ट्रांसफर करें SBIअकाउंट

घर बैठे दूसरी ब्रांच में ट्रांसफर करें SBIअकाउंट

आपको सबसे पहले, नेट बैंकिंग के जरिए लॉगिन करना होगा। इसके बाद अपने खाते के होम पेज पर ई-सर्विस के बटन पर क्लिक करने के बाद बाईं तरफ बने 'बचत खाते के स्थानांतरण' (ट्रांसफर) के विकल्प पर जाएं। आपको स्क्रीन पर एसबीआई खाता दिखाई देगा। आप अपने जिस खाते को दूसरे ब्रांच में ट्रांसफर कराना चाहते हैं, उसे चुनें। इसके बाद एसबीआई के दूसरे ब्रांच का कोड डालें।

केवाईसी होना चाहिए अपडेटेड

केवाईसी होना चाहिए अपडेटेड

अब आप 'गेट ब्रांच नेम' टैब पर क्लिक करें। आपको शाखा का नाम, शाखा का कोड नीचे दिए गए बॉक्स में दिखाई देगा। ये कोड वहां से चुनें। अगर आपको शाखा का कोड मालूम है तो उसे भर सकते हैं। इसके बाद आप एक्सेप्ट को सलेक्ट करते हुए सबमिट बटन पर क्लिक कर दें। सबमिट के बटन पर क्लिक करते ही आपको नई शाखा का नाम और कोड दिखाई देगा, जिसमें आप अपना अकाउंट ट्रांसफर करने जा रहे हैं। यहां डिटेल्स चेक करने के बाद कंफर्म बटन पर क्लिक करें।

रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा

रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा

इसके बाद आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसको फीड करना होगा। जब आप कंफर्म पर क्लिक करेंगे तो नया पेज खुलकर सामने आएगा। इस पर ट्रांसफर कंफर्मेशन मैसेज, आपकी मौजूदा शाखा और शाखा का विवरण होगा, जिसपर आपने अकाउंट ट्रांसफर किया है। अब एसबीआई में ऑनलाइन बैंक अकाउंट ट्रांफसर की प्रक्रिया आपकी तरफ से पूरी हो गई है। एक हफ्ते के अंदर ये नए ब्रांच में ट्रांसफर हो जाएगा। इस तरह, आप बिना किसी भागदौड़ के घर बैठे अकाउंट ट्रांसफर कर सकता हैं।

Comments
English summary
sbi account transfer from one branch to another, know complete process
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X