क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

डॉलर के मुकाबले रुपया 71 पैसे मजबूत, घरेलू बाजार में भी तेजी, सेंसेक्स 100 अंक उछला

Google Oneindia News

रुपए में तेजी से उछाल देखने को मिला है। शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 71 पैसे बढ़कर 80.69 पर पहुंच गया। ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि अमेरिकी सीपीआई डेटा में नरमी के साथ डॉलर इंडेक्स में गिरावट ने निवेशकों के धारणा को बदल दिया है। विदेशी मुद्रा व्यापारियों के मुताबिक पॉजिटिव घरेलू इक्विटी और कच्चे तेल की कीमतों में कमजोरी जैसे कारकों ने भी लोकल यूनिट का समर्थन किया है।

sensex

शुक्रवार को इंटरबैंक विदेशी मुद्रा में घरेलू इकाई डॉलर के मुकाबले 80.76 पर खुली। इसके बाद 80.69 को छूने के लिए इसमें 71 पैसे की वृद्धि दर्ज की गई। आपको बता दें कि गुरुवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 7 पैसे की तेजी के साथ 81.40 पर बंद हुआ था।

वहीं, डॉलर इंडेक्स की बात करें तो यह छह मुद्राओं के एक बास्केट के मुकाबले ग्रीनबैक की ताकत का अनुमान लगाता है। यूएस सीपीआई डेटा के मुताबिक इसमें 0.02 प्रतिशत की गिरावट हुई है। जिसकी वजह से यह 108.18 पर आ गया है।

यूएस हेडलाइन सीपीआई प्रिंट साल दर साल (0.4 महीने-दर-महीने) 7.7 फीसदी पर आ गया है। कोर सीपीआई प्रिंट जिसमें वोलाटाइल फूड और ऊर्जा घटकों को शामिल नहीं किया गया है, साल-दर-साल 6.3 प्रतिशत (महीने पर 0.3 प्रतिशत) के नीचले स्तर पर पहुंच गया है।

इधर, मेहता इक्विटीज लिमिटेड के कमोडिटीज के वीपी राहुल कलंत्री ने उम्मीद जताई है कि डॉलर इंडेक्स कमजोर रहेगा और अल्पावधि के लिए 105.00 के स्तर पर जा सकता है। इसके अलावा वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.27 प्रतिशत से बढ़कर 93.92 डॉलर प्रति बैरल हो गया है।

वहीं, कलंत्री की मानें तो डॉलर इंडेक्स में तेज गिरावट के बाद आज के सत्र में रुपया और मजबूत हो सकता है। अगर रुपए में मजबूती जारी रही तो आगामी सत्रों में यह 80.80 के स्तर को छू सकता है।

सेंसेक्स 61,613.38 पर पहुंचा
कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन खुलते ही सेंसेक्स करीब 1000 अंकों की तेजी के साथ 61,613.38 के कारोबार पर पहुंच गया है। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) गुरुवार को पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार थे। उन्होंने 36.06 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।

ये भी पढ़ें- फिनलैंड में मिली 6000 साल पुरानी कब्र, बाज के पंख और कुत्ते की फर के साथ दफनाया गया था बच्चा

Comments
English summary
rupee gains 71 paise against dollar sensex also up by 1000 points
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X