क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आज रात 12.30 बजे के बाद से 24 घंटे की हो जाएगी RTGS सेवा, RBI का बड़ा ऐलान

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारत में डिजिटल लेन-देन (Digital Transaction) के मामले में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है, कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे भारत में महामारी के दौरान लोगों ने ज्यादा से ज्यादा डिजिटल ट्रांजैक्शन को वरीयता दी है, इसी के मद्देनजर भारतीय रिजर्व बैंक यानी कि RBI ने अहम फैसला लिया है। उसने आरटीजीएस (रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट सिस्टम) सर्विस को हर दिन 24 घंटे के करने का बड़ा ऐलान किया है, जिसके तहत आज रात 12.30 बजे से आरटीजीएस की सुविधा चौबिसों घंटों के लिए चालू हो जाएगी, यह सर्विस सातों दिन काम करेगी। इस सुविधा के चालू होते ही इंडिया उन चुनिंदा देशों में शामिल हो जाएगा जहां यह सुविधा दिन-रात काम करती है।

जानिए क्या होता है आरटीजीएस (रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट सिस्टम)?

Recommended Video

RBI ने किया ऐलान, 13 December रात से 24 घंटे मिलेगी RTGS Service | वनइंडिया हिंदी
क्या होती है RTGS सर्विस?

क्या होती है RTGS सर्विस?

  • RTGS सर्विस का फूल फार्म रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट सिस्टम यानी कि Real Time Gross Settlement है, जिसके तहत बड़े पैमाने में पैसे भेजने का काम किया जाता है।
  • ये सुविधा रिर्जव बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों को लिए साल मार्च 2004 में शुरू की थी।
  • ये सर्विस केवल तीन बैंकों के साथ शुरू की गई थी और इस सर्विस से 237 बैंक जुड़े हुए हैं।

यह पढ़ें: आपके पास है LIC पॉलिसी तो जरूर पढ़ें, अब ऑनलाइन कर सकेंगे फंड स्विचयह पढ़ें: आपके पास है LIC पॉलिसी तो जरूर पढ़ें, अब ऑनलाइन कर सकेंगे फंड स्विच

RTGS से असीमित पैसे का लेनदेन हो सकता है

RTGS से असीमित पैसे का लेनदेन हो सकता है

  • यह सुविधा उन लोगों को प्रदान की गई है, जो कम समय में ही एक बड़े पैमाने में एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे भेजना चाहते हैं।
  • इस सर्विस से आप अपने खाते से असीमित पैसे का लेनदेन कर सकते हैं |
  • RTGS करने के दो तरीके हैं, एक तो आप ऑफलाइन तरीके से आरटीजीएस कर सकते है और दूसरा आप ऑनलाइन तरीके से भी इस सर्विस का उपयोग कर सकते हैं।
दो तरीके से होता है RTGS का काम

दो तरीके से होता है RTGS का काम

  • ऑनलाइन तरीके से आरटीजीएस करने के लिए आप Internet Banking का इस्तेमाल करना होता है।
  • जबकि ऑफलाइन के माध्यम से पैसे भेजने के लिए आप सबसे पहले बैंक जाकर वहां से RTGS का फार्म भरना होता है।
'पैसे का ट्रांसफर मात्र आधे घंटे में ही हो जाता है'

'पैसे का ट्रांसफर मात्र आधे घंटे में ही हो जाता है'

  • अभी तक RTGS की सर्विस मंडे से लेकर फ्राइडे तक सुबह 10 बजे से शाम 4.30 तक ही थी, जबकि शनिवार को ये सर्विस सुबह 10 बजे से दिन के दो बजे तक थी लेकिन आज के बाद से ये सर्विस 24 घंटे और सातों दिनों के लिए हो गई है।
  • इस प्रक्रिया में transactions को बहुत ही गोपनीय रखा जाता है और पैसे का ट्रांसफर मात्र आधे घंटे में ही हो जाता है।

 <strong>यह पढ़ें: PM Kisan Yojana: कुछ ही घंटों में आपके खाते में आएगी 2000 रु की किस्त, ऐसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम</strong> यह पढ़ें: PM Kisan Yojana: कुछ ही घंटों में आपके खाते में आएगी 2000 रु की किस्त, ऐसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम

Comments
English summary
RTGS (Real Time Gross Settlement) facility becomes operational 24X7 from 12:30 am tonight: RBI Governor Shaktikanta Das.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X