क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

फ्यूचर ग्रुप के अधिग्रहण के बाद रिलायंस के शेयरों में 2.6 फीसदी का उछाल, फ्यूचर रिटेल के शेयर 20 % बढ़े

Google Oneindia News

मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में सोमवार को अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। आज के कारोबार में आरआईएल का शेयर करीब 2.6 फीसदी मजबूत होकर 2174 रुपये के भाव पर पहुंच गया। रिलायंस के शेयर के यह तेजी फ्यूचर ग्रुप का रीटेल, होलसेल लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउस बिजनस 24 हजार 7 सौ 13 करोड़ में खरीदने के बाद देखने को मिली है। वहीं दूसरी ओर फ्यूचर ग्रुप को खरीदने के बाद उसके शेयरों में 20 फीसदी का उछाल देखने को मिला है।

RIL shares jump 2.6 per cent after Reliance’s acquisition of Future Group businesses

इसके अलावा फ्यूचर इंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयर ने 5% की बढ़ोतरी के साथ अपर प्राइज लिमिट को छुआ। फ्यूचर लाइफ़स्टाइल फैशन और फ्यूचर सप्लाई चेन सॉल्यूशंस के शेयर भी 5% तक बढ़ गए, जबकि फ्यूचर कंज्यूमर लिमिटेड के शेयर में 4.8% का उछाल देखने को मिला। फ्यूचर रिटेल का शेयर एक हफ्ते में 27 फीसदी उछल चुका है। वहीं, 2 हफ्ते में 50 फीसदी की तेजी आई है। तीन महीने में 110 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है। फ्यूचर रिटेल को खरीदने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर भी 1.1% बढ़ गए।

इस अधिग्रहण योजना के तहत फ्यूचर ग्रुप अपनी कुछ कंपनियों का विलय फ्यूचर एंटरप्राइजेज लिमिटेड में कर रहा है। कंपनी ने बताया कि इस योजना के तहत फ्यूचर ग्रुप के खुदरा और थोक कारोबार को आरआरवीएल की सहायक कंपनी रिलायंस रिटेल एंड फैशन लाइफस्टाइल लिमिटेड को ट्रांसफर किया जाएगा। फ्यूचर एंटरप्राइजेज कंपनियों के शेयरों में, फ्यूचर एंटरप्राइजेज, फ्यूचर लाइफस्टाइल फैशन, फ्यूचर कंज्यूमर, फ्यूचर सप्लाई चेन सॉल्यूशंस और फ्यूचर मार्केट नेटवर्क्स ने अपने-अपने 5 फीसदी अपर सर्किट के बाद किशोर बियानी के फ्यूचर ग्रुप ने फ्यूचर एंटरप्राइजेज में अपने उपरोक्त व्यवसायों के बड़े पुनर्गठन की घोषणा की।

ब्रोकरेज फर्म ने 12 महीने के 1,930 रुपये के लक्ष्य मूल्य के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज पर तटस्थ रेटिंग बनाए रखी है, जो लगभग 9 प्रतिशत है। सीएलएसए ने अपनी रिपोर्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज को लेकर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है और शेयर के लक्ष्य को बढ़ाकर 2250 रुपये तय कर दिया है। उनका कहना है कि रिटेल में रिलायंस की पैठ और मजबूत होगी। इससे रिटेल में रिलायंस का मार्केट शेयर 4.1 फीसदी बढ़ेगा और करीब 2 प्रतिशत की मूल्य वृद्धि होगी। वहीं रिलायंस रिटेल की वैल्यू 647 रुपये प्रति शेयर हो जाएगी।

Reliance का रीटेल मार्केट की बड़ी कंपनी पर कब्जा, जानिए कौन-कौन से बिजनेस हुए रिलायंस के ?Reliance का रीटेल मार्केट की बड़ी कंपनी पर कब्जा, जानिए कौन-कौन से बिजनेस हुए रिलायंस के ?

Comments
English summary
RIL shares jump 2.6 per cent after Reliance’s acquisition of Future Group businesses
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X