क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

वाहन बीमा, स्वास्थ्य बीमा को लेकर सरकार का बड़ा ऐलान, रिन्यू कराने की तारीख बढ़ी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउ है, जिसकी वजह से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों की मुश्किलों को देखते हुए सरकार लगातार लोगों को राहत देने का काम कर रही है। इस दिशा में सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने गाड़ियों के इंश्योरेंस की तारीख बढ़ा दी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 25 मार्च से 14 अप्रैल के बीच लागू लॉकडाउन के चलते तमाम गाड़ियों के इंश्योरेंस की तारीख को रिन्यू करने की तारीख को 21 अप्रैल तक के लिए आगे बढ़ा दिया है।

Recommended Video

Lockdown: Motor और Health insurance को Renewal कराने की तारीख बढ़ी | वनइंडिया हिंदी
वित्त मंत्री ने दी जानकारी

वित्त मंत्री ने दी जानकारी

वित्त मंत्री ने ट्वीट करके लिखा कि सरकार ने थर्ड पार्टी ऑटो इंश्योरेंस पॉलिसी धारकों और हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी धारकों को राहत देने का फैसला लिया है। वित्त मंत्रालय के प्रवक्ता की ओर से जानकारी दी गई है कि हेल्थ और ऑटो इंश्योरेंस पॉलिसी जो 25 मार्च से 14 अप्रैल के बीच खत्म हो रही है, उसके लिए दो अलग-अलग नोटिफिकेशन जारी किए हैं। सरकार की ओर से यह फैसला जनहित में लिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस बाबत एक अलग नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

कई मुद्दों पर हुई चर्चा

कई मुद्दों पर हुई चर्चा

बता दें कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के तमाम राज्यों के सीएम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की। जिसमे गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे। बैठक के दौरान लॉकडाउन की वजह से खड़ी हुई मुश्किल पर भी चर्चा की गई। अलग-अलग राज्यों में फंसे तमाम प्रवासी मजदूरों और तबलीगी जमात के लोगों की वजह से उपजे खतरे का भी जिक्र इस बैठक में किया गया। बता दें कि लॉकडाउन के बाद पीएम मोदी ने पहली बार मुख्यमंत्रियों से बैठक की है। पूरे देश में 24 मार्च को 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया गया था।

हजारों लोगों की कोरोना ने ली जान

हजारों लोगों की कोरोना ने ली जान

गौरतलब है कि कोरोना वायरस की वजह से देश में 1965 लोग संक्रण के शिकार हुए हैं। जबकि 50 लोगों की इस वायरस ने जान ले ली है। दुनियाभर में इस संक्रमण की चपेट में तकरीबन 9 लाख लोग आ चुके हैं। जबकि पूरी दुनिया में कोरोना ने 47 हजार से अधिक लोगों की जान ले चुका है। आप सभी लोगों से अपील है कि लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करें और अपने घरों में ही रहें, कोरोना से बचने का यही एकमात्र विकल्प है।

इसे भी पढ़ें- क्या 21 दिन बाद खत्म हो जाएगा लॉकडाउन, पीएम मोदी संग बैठक के बाद CM का दावा, फिर डिलीट किया ट्वीटइसे भी पढ़ें- क्या 21 दिन बाद खत्म हो जाएगा लॉकडाउन, पीएम मोदी संग बैठक के बाद CM का दावा, फिर डिलीट किया ट्वीट

Comments
English summary
Renewal date for health and motor insurance policies extended.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X