क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Jio में 11वां निवेश, अब सऊदी अरब की PIF करेगी 11367 करोड़ का निवेश, 9 हफ्ते में जियो ने जुटाए 1,15,696.95 करोड़

Google Oneindia News

नई दिल्ली। रिलायंस जियो में ताबड़तोड़ निवेश हो रहे हैं। भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो में ताबड़तोड़ निवेश हो रहे हैं। पिछले दो महीनों के भीतर रिलायंस जियो में 11वीं निवेश होने जा रहा है। रिलायंस जियो में अब सऊदी अरब की PIL 11367 करोड़ का निवेश करने जा रही है। सऊदी अरब की सॉवरेन वेल्थ फंड पीआईएफ रिलायंस जियो में 11367 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। इस निवेश के जरिए कंपनी जियो में 2.32 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदेगी।

खुशखबरी: मोदी सरकार इन बैंक खातों में भेज रही है 2000 रुपए, आपको नहीं मिला तो ऐसे करें चेकखुशखबरी: मोदी सरकार इन बैंक खातों में भेज रही है 2000 रुपए, आपको नहीं मिला तो ऐसे करें चेक

 जियो में एक और निवेश

जियो में एक और निवेश

सऊदी अरब की सॉवरेन वेल्थ फंड PIF रिलायंस जियो में 2.32 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए 11367 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। आपको बता दें कि 9 हफ्ते में जियो ने 10 बड़ी डील की है। 22 अप्रैल के बाद ये जियो का 11वां निवेश है। कंपनी ने अब तक अपनी 24.7 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर 1.15 लाख करोड़ रुपए जुटाए है। इस डील से PIF ने रिलायंस जियो का इक्विटी वैल्युएशन 4.91 लाख करोड़ रु और इंटरप्राइज वैल्यूएशन 5.16 लाख करोड़ रुपए होने का अनुमान है। इस साझेदारी के बाद रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि लंबे समय से रिलायंस और सऊदी अरब के बीच बेहतरीन संबंध है। उन्होंने कहा कि जियो के पार्टनर के तौर पर PIF का स्वागत है।

 9 हफ्ते में जियो ने जुटाए 1,15,696.95 करोड़

9 हफ्ते में जियो ने जुटाए 1,15,696.95 करोड़

रिलायंस जियो ने 22 अप्रैल को फेसबुक के साथ करार के बाद ताबड़तोड़ इंवेस्टमेंट डील की है। रिलायंस जियो के साथ साझेदारी करने वालों में दुनियाभर के टेक्नोलॉजी और इंवेस्टमेंट कंपनियां शामिल है। इससे पहले प्राइवेट ​इक्विटी फर्म्स एल कैटरटन और TGP ने जियो में बड़ा निवेश किया। आपको बता दें कि जियो के पास 40 करोड़ यूजर्स का बड़ा नेटवर्क है। कम और सस्ती दरों पर बेहतरीन सर्विस देने की वजह से ही कम समय में जियो ने बाकी टेलीकॉम कंपनियों को पछाड़ दिया और नंबर 1 के पायदान पर पहुंच गई।

जियो में अब तक का निवेश

जियो में अब तक का निवेश

जियो में 22 अप्रैल को फेसबुक ने 43.574 करोड़ के निवेश कर 9.99 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी। सिल्वर लेक ने 3 मई को जियो में 1.15 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदी। इसके लिए कंपनी ने जियो में 5656 करोड़ का निवेश किया। इसके बाद 8 मई को विस्टा ने 11367 करोड़ रुपए का निवेश कर जियो में 2.32 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदी। वहीं 17 मई को जनरल अटलांटिक ने 6598 करोड़ रुपए का निवेश कर 1.34 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी। वहीं 22 मई को केकेआर ने 11367 करोड़ रुपए का निवेश कर 2.32 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदी। जून को जियो ने दो बड़ी साझेदारी की। 5 जून को मुबाडाला और सिल्वर लेक ने जियो में क्रमश 9093 करोड़ और 4547 करोड़ रुपए का निवेश किया। इसके बाद 7 जीन को ADIA ने जियो में 5683 करोड़ का निवेश किया। 13 जून TPG ने 4546 करोड़ रुपए जियो में निवेश किए। वहीं 13 जून को ही जियो ने L Cartterton के साथ 1894 करोड़ रुपए का करार दिया।

Comments
English summary
Reliance Jio announced a 2.3 per cent equity stake sale to Saudi Arabia's sovereign wealth fund Public Investment Fund for Rs 11,367 crore.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X