क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जल्द 1600 शहरों के 1.5 करोड़ बन जाएंगे Jio होम, जानिए क्या है मुकेश अंबानी का प्लान

Google Oneindia News

नई दिल्ली। रिलायंस जियो के बाद रिलायंस एक और बड़ी सर्विस की शुरुआत करने जा रही है। जल्द ही देशभर के 1600 शहरों को 1.5 करोड़ घरों में जियो फाइबर की सुविधा मिल जाएगी। जियो फाइबर की सुविधा 5 सिंतबर से शुरू होने वाली है। जियो फाइबर के साथ ग्राहकों को जियो पोस्ट पेड प्लस की सर्विस भी मिलनी शुरू हो जाएगी। मतलब ये कि 5 सितंबर से आपको जियो फाइबर और जियो पोस्ट पेड प्लस की सुविधा मिलने लग जाएगी। मतलब आपका घर पूरी तरह जियो होम बन जाएगा।

आपका घर बन जाएगा जियो होम

आपका घर बन जाएगा जियो होम


जियो फाइबर और जियो पोस्ट पेड प्लस की सर्विस लेने के बाद आपका घर पूरी तरह से जियो होम बदल जाएगा, इन दोनों की मदद से आप अपने टीवी सेट से ही किसो को वीडियो कॉल कर सकेंगे। वहीं जियो सेट टॉप बॉक्स की मदद से आ पका पूरा घर कनेक्ट हो जाएगा। इस जियो सेट टॉप बॉक्स की मदद से आप अपने से हर सुविधा ले सकेंगे।

एक सेट टॉप बॉक्स से पूरा घर होगा कनेक्ट

एक सेट टॉप बॉक्स से पूरा घर होगा कनेक्ट

जियो फाइबर की मदद से आप एक ही जियो सेट टॉप बॉक्स से पूरा घर कनेक्ट कर सकेंगे। वहीं आप इस जियो फाइबर की मदद से अनलिमिटेड सिनेमा देख पाएंगे। इसमें ओटीटी सुविधा इन बिल्ड होगी, जिसकी वजह से आपको अलग-अलग पैसे देने की जरूरत नहीं पड़ोगी।

 आपकी आवाज से कंट्रोल होगा टीवी

आपकी आवाज से कंट्रोल होगा टीवी

जियो फाइबर के साथ आपको एक खास सुविधा भी मिलेगी, जिसमें आप अपनी आवाज से अपने टीवी सेट को कंट्रोल कर सकेंगे। मतलब किसी चैनल को चेंज के लिए आपको रिमोट की जरूरत नहीं होगी। आप अपनी आवाज से टीवी चैनल बदल सकेंगे। वहीं घरों की सुरक्षा में भी जियो फाइबर आपकी मदद करेगा। जियो फाइबर एवं जियो पोस्ट पेड प्लस की मदद से आप सिक्युरिटी के तहत देख पाएंगे की आपके घर के बाहर कौन है। उसका चेहरा आप अपने फोन पर देक सकेंगे।

Comments
English summary
Reliance Jio Fiber: 1.5 Crore Homes in 1600 cities will be Jio Home soon, Know what is Mukesh Ambani plan.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X