क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इन चार बड़े उद्योगों पर पड़ी मंदी की मार, बिक्री में आई बड़ी गिरावट

Google Oneindia News

नई दिल्ली: भारत में उपभोग की खपत लगातार कम हो रही है। इसकी मार चार बड़े उद्योगों पर पड़ रही है। ये चारों सेक्टर कभी उपभोक्ता अर्थव्यवस्था को बनाए रखते हैं। मंदी की वजह से ये भी चरमरा रहे हैं। ये चार बड़े उद्योग बिस्किट, अंडरगार्मेंट्स, बाइक और शराब है। इनकी खपत में पिछले कुछ समय में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। उपभोक्ता पहले इनमें बड़ी मात्रा में खपत करते थे।

recession hits Biscuits, briefs, bikes and booze sector,sales down

बिस्किट सेक्टर में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। बिस्किट कंपनी पार्ले ने छंटनी के संकेत देकर बड़े खतरे की चेतावनी दे दी है। पार्ले में 1 लाख कर्मचारी काम करते हैं। देश के सबसे बड़े बिस्किट बनाने वाली कंपनियों पारले-जी, मोनाको और मैरी के निर्माताओं ने कहा कि अर्थव्यवस्था में सब कुछ सही नहीं चल रहा है। उन्होंने कहा कि अगर मंदी नहीं थमी तो वो 10,000 कर्मचारी की छंटनी कर सकते हैं, जो बड़े पैमाने पर होगी।

बिस्किट के अलावा अंडरगार्मेंट्स सेक्टर में गिरावट देखी गई है। पिछले कुछ समय से इनरवियर कंपनियों की ब्रिकी में गिरावट आई है। जून में इसमें तेजी के साथ गिरावट देखी गई।
अंडरगार्मेंट्स सेक्टर के तिमाही नतीजे पिछले 10 सालों में सबसे कमजोर रहे। जॉकी के अंडरगारमेंट्स बेचने वाली कंपनी पेज इंडस्ट्रीज की बिक्री महज दो फीसदी ही बढ़ी है। साल 2008 के बाद से यह कंपनी का सबसे धीमी गति से हुआ विस्तार है । वीआईपी कंपनी में 20 फीसी की गिरावट देखी गई। लक्स फ्लैट औक डॉलर 4 फीसदी तक सिकुड़ गया। पुरुषों के अंडरगारमेंट्स की बिक्री में आने वाली गिरावट देश की खराब अर्थव्यवस्था का संकेत देता है, जबकि इनरवियर की बिक्री बढ़ने पर अर्थव्यवस्था रफ्तार पकड़ते हुए आगे बढ़ती है।

इसके अलावा शराब की खपत में भी कमी देखी गई है। अप्रेल से जून 2919 के दौरान ये कमी देखी गई। जीएसटी की वजह से पिछले तीन तिमाहियों में ब्रिकी तेजी से बढ़ रही थी। लेकिन अब स्थितियां पलट गई हैं। भारत के बाइक उद्योग भी ये गिरावट देखी गई। जुलाई में दोपहिया वाहनों की बिक्री में 16.82 प्रतिशत की गिरावट आई है, जो पिछले महीनों की तुलना में कम है। कर्मिशियल वाहनों में और गिरी है। जिनकी ब्रिकी 25.71 प्रतिशत तक गिर गई। यात्री कार की कहानी जुलाई में और ज्यादा खराब रही, जो पिछले 20 सालों में नहीं देखी गई।

ये भी पढ़ें- पी चिदंबरम ने CBI अधिकारियों पर कसा तंज, बोले- मुझे लगा बड़ा कोर्ट रूम मिलेगाये भी पढ़ें- पी चिदंबरम ने CBI अधिकारियों पर कसा तंज, बोले- मुझे लगा बड़ा कोर्ट रूम मिलेगा

Comments
English summary
recession hits Biscuits, briefs, bikes and booze sector,sales down
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X