क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

100 रुपए के नए नोट के 5 खास फीचर्स, ऐसे चेक कर सकेंगे असली है या नकली

Google Oneindia News

नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया जल्द ही 100 रुपए का नया नोट जारी करने वाला है। नोटों की छपाई शुरू हो गई है। पहली बार आरबीआई ने 100 रुपए के नए नोट की तस्वीर जारी की। 100 रुपए का नया नोट बैंगनी रंग का होगा। इस नए नोट को आप तक पहुंचने में थोड़ा वक्त लगेगा, लेकिन ये आपके हाथों तक पहुंचे तो आप आसानी से पता कर सकेंगे कि असली नोट है या नकली ये जानने के लिए इस नोट के फीचर्स के बारे में जानना बेहद जरूरी है। आइए आपको नए नोट के 5 फीचर्स के बारे में बताते हैं, जिसे जानकर आप आसानी से नए नोट को पहचान सकते हैं।

<strong>पढ़ें-नौकरीपेशा लोगों के लिए बड़ी खबर: घट सकती है आपकी इन हैंड सैलरी, ये रही वजह</strong>पढ़ें-नौकरीपेशा लोगों के लिए बड़ी खबर: घट सकती है आपकी इन हैंड सैलरी, ये रही वजह

 100 रुपए के नए नोट का रंग

100 रुपए के नए नोट का रंग

100 रुपए के नए नोट का रंग बैंगनी है। पहली बार आरबीआई ने बैंगनी रंग का नोट जारी किया है। नए नोट का आकार 66 mm × 142 mm होगा। मतलब कि नए नोट के आने पर एक बार फिर से एटीएम को रिकैलिब्रेट करना पड़ सकता है। 100 रुपए के नए नोट के सामने वाले हिस्से में देवनागरी में 100 लिखा हुआ है। वहीं नोट के केंद्र में महात्मा गांधी की तस्वीर और छोटे अक्षरों में RBI, भारत, India और 100 लिखा हुआ है।

 नए नोट में सुरक्षा के नए फीचर्स

नए नोट में सुरक्षा के नए फीचर्स

नए नोट में सुरक्षा के कई नए फीचर्स एड किए गए हैं। नोट में लगे सिक्योरिटी थ्रेड में कलर श‍िफ्ट फीचर्स है। जब आप नए नोट को मोड़ेंगे तो थ्रेड का रंग हरे से नीला हो जाएगा। इस थ्रेड में भारत और RBI लिखा हुआ है। बाकी के नए नोटों की तरह इस नोट में भी नंबरों को छोटे से बड़ा किया गया है।

 नए नोट में इलेक्ट्रोटाइप वॉटरमार्क

नए नोट में इलेक्ट्रोटाइप वॉटरमार्क

नोट के फ्रंट हिस्से में गारंटी क्लॉज, गवर्नर का हस्ताक्षर, RBI का एंब्लेम महात्मा गांधी के फोटो के दाईं ओर है। नोट में अशोक स्तंभ भी दाईं ओर ही है। वहीं आगे के हिस्से में महात्मा गांधी पोर्टेट और इलेक्ट्रोटाइप वॉटरमार्क में है।

 दृष्टिबाधित लोगों के लिए खास फीचर्स

दृष्टिबाधित लोगों के लिए खास फीचर्स

दृष्टिबाधित लोग असली नोट को आसानी से पहचान सके, इसके लिए नोट में खास फीचर्स है। उनके लिए इंटैलियो यानी भरी हुई छपाई में महात्मा गांधी का चित्र, अशोक स्तंभ प्रतीक, उभरे हुए त्रिकोणीय पहचान चिन्ह और माइक्रो-टैक्स्ट के साथ-साथ 4 कोणीय ब्लीड रेखाएं हैं, जिसे वो छूकर आसानी से पहचान सकते हैं।

 रानी की वाव को मिली जगह

रानी की वाव को मिली जगह

नोट के पीछे के हिस्से में प्रिंटिंग का साल, स्वच्छ भारत का लोगो, भारतीय भाषाओं का पटल,देवनागरी में 100 लिखा हुआ और गुजरात की रानी की वॉव का चित्र अंकित है। रानी की वाव गुजरात में स्थित एक बावड़ी है, जो विश्व प्रसिद्ध है।

<strong>पढ़ें-जियो से सीधी टक्कर, BSNL ने पेश किया नया प्लान, अब यूजर्स को मिलेगा 1500 GB डेटा</strong>पढ़ें-जियो से सीधी टक्कर, BSNL ने पेश किया नया प्लान, अब यूजर्स को मिलेगा 1500 GB डेटा

Comments
English summary
The RBI, in a statement on Thursday, announced that it is planning to launch lavender-coloured new 100 rupee notes, which will have several new features.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X