क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बैंक अगले 10 दिनों में बदलने जा रहे हैं पैसों के लेनदेन से जुड़ा ये नियम, आपकी जेब पर भी पड़ेगा असर

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अगले 10 दिनों में यानी दिसंबर से कैश ट्रांसफर से जुड़े नियमों को बैंक बदलने जा रहा है। अब आरबीआई ने करोड़ों ग्राहकों के लिए एक बड़ा बदलाव किया है। आरबीआई ने रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) से संबंधित नियमों में परिवर्तन किया है। इस नए नियम के तहत अब आप 24 घंटे और 365 दिन रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) के माध्यम से पैसे ट्रांसफर कर पाएंगे।

24 घंटे सातों दिनों जारी रहेगी RTGS सुविधा

24 घंटे सातों दिनों जारी रहेगी RTGS सुविधा

अक्तूबर में आरबीआई ने रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) सिस्टम को दिसंबर 2020 से 24 घंटे सातों दिन चालू रखने का ऐलान किया था। अब एक दिसंबर से नए नियम के तहत आप 24 घंटे और 365 दिन रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (आरटीजीएस) के माध्यम से पैसे ट्रांसफर कर पाएंगे। फिलहाल, दूसरे और चौथे शनिवार को छोड़ दें तो महीने के सभी वर्किंग डे पर आरटीजीएस सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक किया जा सकता है।

बड़े कारोबारियों को होगा फायदा

बड़े कारोबारियों को होगा फायदा

आरबीआई के इस फैसले से उन लोगों और कारोबारियों को फायदा होगा,जो बड़ा लेनदेन या फंड ट्रांसफर करते हैं। आरबीआई ने देश भर में डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठाया है। कोरोना काल में डिजिटल बैंकिंग का उपयोग बढ़ गया है। आपको बता दें कि आरटीजीएस के तहत न्यूनतम ट्रांसफर अमाउंट दो लाख रुपये है। वहीं अधिकतम राशि की कोई सीमा नहीं है।

क्या है आरटीजीएस सर्विस

क्या है आरटीजीएस सर्विस

आरटीजीएस को रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट भी कहा जाता है। इसके जरिए पैसे आसानी से ऑनलाइन ट्रांसफर किए जा सकते हैं। आरटीजीएस के जरिए जब आप लेनदेन करते हैं तो दूसरे खाते में तुरंत पैसा ट्रांसफर हो जाता है। बड़े व्यापारियों के लिए बड़े काम की चीज है। 2 लाख रुपये से कम अमाउंट इसके जरिए ट्रांसफर नहीं किया जा सकता है। इससे भी बड़ी बात यह है कि ट्रांसफर करने पर कोई अतिरिक्त शुल्क भी नहीं देना होता है। छह जून 2019 को आरबीआई ने आम जनता को बड़ा तोहफा देते हुए रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट और नेशनल इलेक्ट्रिक फंड ट्रांसफर (एनईएफटी) के जरिए होने वाला लेनदेन निशुल्क कर दिया था।

इस कंडीशन में आरटीजीएस में देना होता है शुल्क

इस कंडीशन में आरटीजीएस में देना होता है शुल्क

सुबह 8 से 11 बजे तक आरटीजीएस का कोई शुल्क नहीं है। सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक और 6 बजे के बाद 10 रुपये का शुल्क है। भारत के अंतरराष्ट्रीय वित्तीय केंद्रों को विकसित करने और घरेलू, कॉरपोरेट संस्थानों को बड़े स्तर पर ऑनलाइन भुगतान की फ्लैक्सिबिटी उपलब्ध कराने के लिए यह फैसला लिया गया है।

जानें क्या है NEFT

जानें क्या है NEFT

आरटीजीएस की तरह ही ये भी एक प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट करने का आसान तरीका है। नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (NEFT) के माध्यम से आप एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसों का लेनदेन सेकेंड भर में कर सकते है। इसके लिए आपके खाते में नेट बैंकिंग सुविधा चालू होनी चाहिए।बड़ी बात यह है कि इसमें पैसे ट्रांसफर करने के लिए किसी भी तरह का कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ता है, लेकिन ब्रांच से NEFT करने में चार्ज लगता है।

जानें क्या है IMPS

जानें क्या है IMPS

इमिडिएट पेमेंट सर्विस (आईएमपीएस) रियल टाइम के आधार पर पैसों का हस्तांतरण करने और फंड मंगाने में ये भी एक सरल और सुविधाजनक तरीका है। यह इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल की मदद से इंटर बैंक ट्रांजेक्शन की सुविधा देता है। इसके लिए ग्राहकों को बैंक को कोई शुल्क नहीं देना होता है। नेट बैंकिग में ऑनलाइन लेनेदेने का सबसे प्रचलित तरीका है। इसमें पैसे भेजने के लिए कोई मिनिमम लिमिट नहीं होती है

ATM से कैश निकासी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, GDP का 12 फीसदी नगद लोगों ने निकाल लियाATM से कैश निकासी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, GDP का 12 फीसदी नगद लोगों ने निकाल लिया

Comments
English summary
RBI will start 24 hour service of RTGS from December Now people will be able to avail RTGS facility 24 hours
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X