क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Paytm को झटका, पेमेंट बैंक में नए कस्टमर जोड़ने पर RBI ने तत्काल प्रभाव से लगाई रोक

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अगर आप भी पेटीएम यूजर्स हैं तो ये खबर आपके लिए अहम है। पेटीएम को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बड़ा झटका दिया है। आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट बैंक को नए यूजर जोड़ने पर रोक लगा दी है। आरबीआई ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि पेटीएम पेमेंट बैंक तत्काल प्रभाव से नए कस्टमर को इनरोल करना बंद कर दे। दरअसल पेटीएम पेमेंट बैंक के ऑडिट के दौरान कुछ चीजों को लेकर आपत्ति जताई गई थी, जिसके बाद ये आदेश जारी किया गया। पेटीएम ने आरबीआई के इस आदेश के बाद फौरन नए कस्टमर जोड़ना बंद कर दिया है।

<strong>पढ़ें-7th pay Commission: बेसिक पे में 3000 की बढ़ोतरी,रिटायरमेंट की उम्र 62 साल</strong>पढ़ें-7th pay Commission: बेसिक पे में 3000 की बढ़ोतरी,रिटायरमेंट की उम्र 62 साल

 नए कस्टमर नहीं जोड़ रहा है Paytm

नए कस्टमर नहीं जोड़ रहा है Paytm

बिजनेस अखबार मिंट की खबर के मुताबिक आरबीआई की ऑडिट के दौरान पेटीएम पेमेंट में कुछ आपत्तिजनक चीजें मिली, जिसके बाद आदेश जारी किया गया कि वो नए यूजर इनरोल करना बंद कर दे। वहीं पेटीएम पेमेंट्स बैंक की मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद से रेनू सत्ती ने भी इस्तीफा दे दिया। माना जा रहा है कि आरबीआई का दिशानिर्देश के अनुसार कोई बैंकर ही पेटीएम बैंक का हेड करेगा। हालांकि पेटीएम के कर्मचारी के मुताबिक रेनू ने मई 2017 में इस पोस्ट पर ज्वाइन किया था , जिसकी अनुमति आरबीआई ने ही दी थी।

 वन97 से अलग होगा पेटीएम पेमेंट बैंक

वन97 से अलग होगा पेटीएम पेमेंट बैंक

रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी को पेटीएम पेमेंट बैंक को पेटीएम ब्रांड की स्वामित्व कंपनी वन97 कम्यूनिकेशंस के अलग करने का आदेश दिया गया है। ऐसा इसलिए ताकि यूजर्स के आर्थिक डेटा को सही तरीके से प्रोटेक्ट किया जा सके और उसे सही तरीके से संभालकर रखा जा सके।

KYC में गड़बड़ी

KYC में गड़बड़ी

दरअसल आरबीआई ने अपने ऑडिट में पेटीएम पेमेंट बैंक में ग्राहक जोड़ने की प्रक्रिया में खामी पाई। जिसके बाद पेटीएम से भी इस मामले में सवाल-जबाव किया गया और आरबीआई ने नए यूजर इनरोल करने पर रोक लगा दी। आरबीआई ने जांच में पाया कि नए यूजर के केवाईसी में गड़बड़ी है, जिसके बाद पेटीएम पेमेंट बैंक को 20 जून से नए ग्राहक इनरोल करने पर रोक लगा दी ।

 एयरटेल पेमेंट बैंक पर भी हो चुकी है कार्रवाई

एयरटेल पेमेंट बैंक पर भी हो चुकी है कार्रवाई

आपको बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब पेमेंट बैंक पर कार्रवाई की गई हो। इससे पहले यूआईडीएआई ने भी एयरटेल पेमेंट बैंक को लोगों के आधार की सूचना मोबाइल नंबर से जोड़ने पर रोक लगाई थी और कंपनी को फटकार लगाई थी।

साल 2017 से शुरू हुआ था पेमेंट बैंक

साल 2017 से शुरू हुआ था पेमेंट बैंक

पेटीएम ने साल 2017 में पेटीएम पेमेंट बैंक की शुरुआत की थी। कंपनी को साल 2015 में ही पेमेंट बैंक खोलने के लिए मंजूरी मिल गई थी। जिसके दो साल बाद कंपनी ने देश भर में बड़े स्केल पर पेटीएम पेमेंट बैंक की शुरुआत की।

<strong>पढ़ें-BSNL का धमाका,सिर्फ 75 रु में 10GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और बहुत कुछ</strong>पढ़ें-BSNL का धमाका,सिर्फ 75 रु में 10GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और बहुत कुछ

Comments
English summary
RBI has made certain observations about the process Paytm Payments Bank follows in acquiring new customers and its adherence to KYC norms.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X