क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

खुद रिजर्व बैंक ने कहा, नकली नहीं है 10 रुपए का कोई भी सिक्का

रविवार को भारतीय रिजर्व बैंक ने लोगों से अपील की है कि लोग इस तरह की झूठी अफवाहों पर ध्यान न दें।

By Anujkumar Maurya
Google Oneindia News

मुंबई। बाजार में 10 रुपए के कुछ सिक्कों के नकली होने की अफवाह को आखिरकार भारतीय रिजर्व बैंक ने खारिज कर दिया है। रविवार को भारतीय रिजर्व बैंक ने लोगों से अपील की है कि लोग इस तरह की झूठी अफवाहों पर ध्यान न दें। भारतीय रिजर्व बैंक ने लोगों से कहा है कि वे सभी प्रकार के सौदों में बिना किसी झिझक के इन सिक्कों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

10 rupee

कानपुर ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या 121 हुईकानपुर ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या 121 हुई

एक बयान जारी करके बैंक ने कहा है कि ऐसी सूचना मिली है कि कुछ लोग कम जानकारी या फिर किसी गलत इरादे से व्यापारी, दुकानदार और आम लोगों के बीच 10 के कुछ सिक्कों के नकली होने की अफवाह फैला रहे हैं। इसकी वजह से देश के कुछ हिस्सों में 10 के सिक्कों को लेकर भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है।

बैंक ने अपने बयान में कहा है- भारतीय रिजर्व बैंक लोगों को हिदायत देता है कि वे इस तरह की झूठी अफवाहों पर ध्यान न दें और उसे अनसुना कर दें। साथ ही बैंक ने कहा है कि लोग बिना किसी झिझक के सभी सौदों में इन सिक्कों को कानूनी मुद्रा की तरह स्वीकार करें।

8 करोड़ का कालाधन 400 खातों में जमा करवा दिया, जानें पूरा सच8 करोड़ का कालाधन 400 खातों में जमा करवा दिया, जानें पूरा सच

फैल रही थी नकली सिक्कों की अफवाह

दरअसल, काफी दिनों से देश के अलग-अलग हिस्सों में 10 के कुछ सिक्कों के नकली होने की अफवाह फैल रही थी। भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से दो तरह के सिक्के जारी किए गए हैं, जिसके चलते बाजार में कुछ लोग इन सिक्कों में अंतर के चलते नकली होने की अफवाह फैला रहे थे।

इंदौर-पटना एक्सप्रेस हादसा: रेलवे ने घायलों को बांट दिए 500 के पुराने नोटइंदौर-पटना एक्सप्रेस हादसा: रेलवे ने घायलों को बांट दिए 500 के पुराने नोट

नकली सिक्कों की अफवाह के चलते न सिर्फ व्यापार पर इसका असर पड़ रहा था, बल्कि कई जगह से अपराध की खबरें भी सुनने में आ रही थीं। यही कारण है कि इन सिक्कों को लेकर खुद भारतीय रिजर्व बैंक को बयान जारी करना पड़ा है। ताकि नकली सिक्कों की अफवाह से बाजार में किसी तरह की अफरा-तफरी न फैले।

Comments
English summary
rbi said no coin of ten rupees is fake
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X