क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

RBI ने 2019-20 के लिए GDP का अनुमान घटाकर 7% से 6.9 फीसदी किया

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने बुधवार को 2019-20 के लिए अपने आर्थिक अनुमान को घटाकर 6.9 फीसदी कर दिया है। बता दें आरबीआई ने पहले चालू वित्त वर्ष के लिए जीडीपी दर सात फीसदी रहने का अनुमान व्यक्त किया था। लेकिन आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी नीतिगत समीक्षा में वित्त वर्ष 2019-20 के लिए वृद्धि दर सात फीसदी से कम करके 6.9 फीसदी कर दिया है।

RBI

आरबीआई ने कहा वित्त वर्ष 2019-20 में वास्तविक जीडीपी की विकास दर सात प्रतिशत से घटाकर 6.9 प्रतिशत की जाती है। पहले छमाही (अप्रैल-सितंबर 2019) में विकास दर 5.8 से 6.6 प्रतिशत के बीच और दूसरी छमाही में 7.3 से 7.5 प्रतिशत के बीच रहने की उम्मीद है। बयान में कहा गया है कि विकास दर के अनुमान से बेहतर रहने की संभावना कम और कमतर रहने की संभावना ज्यादा है।

उधर रिजर्व बैंक ने सुस्त पड़ती अर्थव्यवस्था को गति देने के लिये बुधवार को प्रमुख नीतिगत दर रेपो में 0.35 प्रतिशत की कटौती कर दी। यह लगातार चौथा मौका है जब रेपो दर में कटौती की गयी है। इस कटौती के बाद रेपो दर 5.40 प्रतिशत रह गयी है। जो पिछले 10 सालों का सबसे निचला लेवल है। वहीं रिवर्स रेपो रेट भी 5.50 फीसदी से घटाकर 5.15 फीसदी कर दिया गया है।

मौद्रिक नीति समिति ने कहा कि जून में द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा के बाद भी घरेलू आर्थिक गतिविधियां नरम बनी हुई है। वहीं वैश्विक स्तर पर नरमी और दुनिया की दो बड़ी इकॉनमीज के बीच बढ़ते ट्रेड वॉर से इसके नीचे जाने का जोखिम है। वहीं नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) चार प्रतिशत पर और वैधानिक तरलता अनुपात (एसएलआर) 19.25 प्रतिशत पर यथावत है। ये कटौती तत्काल प्रभाव से लागू हो गयी हैं।

कश्मीर से धारा-370 हटाने से बौखलाया पाकिस्तान, भारतीय विमानों के लिए फिर बंद किया एयरस्पेसकश्मीर से धारा-370 हटाने से बौखलाया पाकिस्तान, भारतीय विमानों के लिए फिर बंद किया एयरस्पेस

Comments
English summary
RBI revised GDP growth for 2019-20 downwards to 6.9 percent from 7.0 percent
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X