क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ऑनलाइन रेलवे टिकट हो जाएगी सस्ती, उठाया गया अहम कदम

By Anujkumar Maurya
Google Oneindia News
ऑनलाइन रेलवे टिकट हो जाएगी सस्ती, उठाया गया अहम कदम

नई दिल्ली। डिजिटल इंडिया के युग में हर काम ऑनलाइन करना किसे अच्छा नहीं लगता है। भले ही घर का सामान मंगाना हो या फिर ट्रेन की टिकट बुक करानी हो। ऑनलाइन टिकट बुक करने से जहां एक ओर लोगों को सहूलियत मिलती है, वहीं दूसरी ओर ऑनलाइन टिकट बुक करना थोड़ा महंगा भी पड़ता है। दरअसल, डिजिटल पेमेंट्स के लिए बैंक एक चार्ज लेते हैं, जिसके चलते टिकट महंगी हो जाती है। बैंक के इस चार्ज को मर्चेंट डिस्काउंट रेट यानी एमडीआर कहा जाता है।

बढ़ेगी ग्राहकों की संख्या

बढ़ेगी ग्राहकों की संख्या

रेलवे ने बैंकों से कहा है कि वह रेल टिकटों के लिए डिजिटल पेमेंट पर लिए जाने वाले चार्ज को खत्म करें। अगर बैंक इसे खत्म नहीं कर सकते हैं तो भी इस चार्ज में एक बड़ी कटौती करें। रेलवे ने कहा है कि अगर बैंक डिजिटल चार्ज को खत्म कर देते हैं तो ऑनलाइन रेल टिकट बुक करने वालों की संख्या में और अधिक बढ़ोत्तरी होगी। इससे बैंकों का बिजनेस भी बढ़ेगा।

ऑनलाइन टिकट लेना होगा सस्ता

ऑनलाइन टिकट लेना होगा सस्ता

अगर बैंकों ने रेलवे का ये प्रस्ताव मान लिया तो जहां एक ओर इससे डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा मिलेगा, वहीं दूसरी ओर रेलवे टिकट की ऑनलाइन बुकिंग भी सस्ती होगी। इससे न सिर्फ रेलवे को फायदा होगा, बल्कि रेलवे और ट्रैवलर्स को भी फायदा होगा। इससे रेलवे की बुकिंग विंडो पर लगने वाली भीड़ में भी कमी आएगी। इससे बुकिंग विंडो को मैनेज करने में रेलवे की जो लागत आती है, उसमें भी कमी आएगी।

बैंकों को दिया ये ऑफर

बैंकों को दिया ये ऑफर

रेलवे के एक अधिकारी ने कहा है कि रेलवे ने बैंकों से कहा है कि अगर वह इस चार्ज को खत्म करते हैं या फिर इसमें एक बड़ी कटौती करते हैं तो इसके बदले रेवले उनकी बैंकिंग सेवाओं का इस्तेमाल अपने डिपॉजिट्स और एंप्लॉईज की सैलरी के लिए करेगा। इतना ही नहीं, हो सकता है कि आईआरटीसी का चार्ज भी खत्म कर दिया जाए।

ये भी पढ़ें- अमेजन से ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों के लिए भी आधार कार्ड हुआ जरूरीये भी पढ़ें- अमेजन से ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों के लिए भी आधार कार्ड हुआ जरूरी

Comments
English summary
Railway Asked Banks To Remove Transaction Charge On Digital Payments For Online Ticket Booking
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X